Pati-Patni Funny Jokes: पत्नी- जो आदमी शराब पीकर घर आए मुझे उससे कोई हमदर्दी नहीं, फनी जोक्स और चुटकुले हमारा मनोरंजन करने के साथ-साथ हमें मानसिक और शारीरिक तौर पर भी काफी ज्यादा लाभ देते हैं इससे हम हंसते-मुस्कुराते रहते हैं जिससे हमारी दिनचर्या आनंदित होती है और साथ ही हमारा मूड फ्रेश हो पता है आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको काफी मजा आने वाला है।
शराब पीकर गिरते-पड़ते घर पहुंचे पति से पत्नी की नोकझोंक-
पत्नी- जो आदमी शराब पीकर घर आए मुझे उससे कोई हमदर्दी नहीं.
पति- जिसको रोज शराब पीने को मिल जाए उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरूरत ही नहीं है…
रविवार को एक पति गुस्से में मेडिकल स्टोर पर गया.
पति केमिस्ट से- भाई मेरी बीवी सारा दिन चूं चपड़ करती रहती है.
केमिस्ट- तो इसमें मैं क्या करूं?
पति- भाई कोई ऐसी दवा दे दो, जिससे उसकी चूं चपड़ बंद हो जाए..
केमिस्ट- भाई, ऐसी कोई दवा होती तो मैं रविवार को दुकान खोलकर क्यों बैठता…

चिंटू- यह तो अच्छा है कि ‘ईसीजी’ मसीन सिर्फ ये बताती है कि दिल कैसे धड़कता है.
मिंटू- (हैरानी से) पर क्यों?
चिंटू- अगर यह बता देती कि किसके लिए धड़कता है तो अब तक न जाने कितनों के हाथ-पैर टूट गए होते…
नौकर- सेठ जी छुट्टी दे दो, गांव जाना है.
सेठ जी- …पर क्यों जाना है गांव?
नौकर- गांव में मेरी शादी है इसलिए.
सेठ जी- …तो छुट्टी कितने दिनों की चाहिए?
नौकर- सेठ जी, ये तो बहू का चेहरा देखने के बाद ही तय कर पाऊंगा…
जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की?
गोलू- जज साहब आपकी अच्छी नौकरी है, अच्छी सैलरी है.
फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे…?