Pati-Patni Jokes: पति- तुमने कहा था कि रात में खाने में दो ऑप्शन होंगे, पत्नी ने कहा- ऑप्शन दो ही है, जोक्स और चुटकुले हंसने मुस्कुराने में हमारी सहायता करते हैं इससे हम अपना मूड फ्रेश करने के साथ-साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य को भी अच्छा बना सकते हैं जो हमारा मनोरंजन करते हैं और हमारे लिए शारीरिक तौर पर भी अच्छे माने जाते हैं जिससे हम कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा पा लेते हैं और तनाव से दूर रहते हैं आज हम भी आपके लिए जोक्स और चुटकुलों का पिटारा लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको बहुत मजा आने वाला है।
पति- तुमने कहा था कि रात में खाने में दो ऑप्शन होंगे
लेकिन यहां तो सिर्फ एक ही सब्जी परोस दी हो
पत्नी ने कहा- ऑप्शन दो ही है
पहला- खाना है तो खाओ
दूसरा-नहीं तो रहने दो
पत्नी- पतिदेव जी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…
उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति- क्यों रोकूं? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या?

साली ने जीजा से कहा- ‘साली आधी घरवाली’ मुहावरा का अर्थ बताओ
जीजा ने कहा- ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती
पति ने पत्नी से कहा- तुम्हें इस महीने पैसे नहीं दूंगा
पत्नी- इस महीने 500 रुपये उधार दे दीजिए
आपकी सैलरी आते ही आपको वापस लौटा दूंगी
बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी…
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति- तो?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो। बीवी बेहोश।