नौतपे में घर को गर्म हवाओं से बचाने के लिए करें ये 5 काम

नौतपे में घर को गर्म हवाओं से बचाने के लिए करें ये 5 काम, गर्मी से बचने के लिए अक्सर हम अपने घर में कूलर और पंखे AC का इस्तेमाल करते है, इनसे लंबे समय तक हम हमारा घर ठंड रख पाते हैं लेकिन इससे हमारी बिजली का काफी दुरुपयोग होता है और हमारा बिजली बिल भी काफी ज्यादा आता है जिसे हमें बहुत ही महंगा खर्च करना पड़ जाता है, ऐसे में कुछ लोग यदि कुछ घरेलू तरीके अपनाएं तो वह नौतपे में भी अपने घर को गर्म हवाओं से बचा सकते हैं और अपने घर को 24 घंटे तक साफ और ठंड रख सकते हैं उसके लिए आपको बस घर में कुछ चेंज करने होंगे और इससे आपकी बिजली की खपत होनी भी कम हो जाएगी और 24 घंटे तक बिना AC और पंखें के आपका घर ठंडा रहेगा आईये जानते हैं कैसे।

कैसे रखें घर को 24 घंटों तक ठंडा

1. टेबल फैन है बेहतर ऑप्शन- यदि आप भी अपने एक और कलर का महंगा खर्चा बचाना चाहते हैं तो घर में आप टेबल फैन का उपयोग कर सकते हैं टेबल फैन एक बहुत ही अच्छा विकल्प होगा टेबल फैन के सामने यदि एक गहरे बर्तन में कुछ बर्फ के टुकड़े आप रखते तो बहुत ही कम समय में आपका पूरा कमरा ठंडा हो जाएगा साथ ही आपको गर्मी से राहत मिलेगी यह तरीका बहुत ही काम आता है ऐसा करने से आप आसानी से अपने कमरे को 24 घंटे तक ठंड रख सकेंगे और आपको कूलर पंखे की भी जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें मच्छर और कॉकरोच को भगाने के साथ-साथ आपकी जान बचा लेगा ये पौधा, घर का वातावरण को 24 घंटों तक रखता है तरोताजा

2. इंडोर प्लांट्स लगाएं- प्लांट्स हमारे घर को साफ और स्वच्छ हवा देते हैं साथ ही यह हमारे घर को ठंडा रखने का भी काम करते हैं यदि हम घर में कुछ ऐसे इनडोर प्लांट्स लगे जो प्राकृतिक तरीके से हमारे घर को ठंडा करें तो यह भी बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा आप कुछ इनडोर प्लांट्स अपने घर के अंदर लगा सकते हैं जैसे एलोवेरा, बेबी रबर प्लांट, स्नेक प्लांट, जेड प्लांट और लकी बैम्बू यह पौधे आपके घर के लिए लकी भी होते हैं साथ ही इन्हें लगाने से आप गर्मी से अपना बचाव कर सकते हैं।

3.हवादार पार्डन का इस्तेमाल- हमें हमारी खिड़की और दरवाजे पर हल्के रंग और हवादार कपड़े वाले पर्दों का भी इस्तेमाल करना चाहिए जैसे आप कॉटन, लिनन या जूट, खस के पर्दे का इस्तेमाल कर सकते हैं इसे गर्म हवाएं आपके घर में आने से रोकेंगे साथ ही आपके घर में CFL और LED का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए यह बल्ब हमारे घर को गर्मी प्रदान करते हैं ऐसे में इनकैंडिसेंट बल्ब का इस्तेमाल कर सकते हैं यह लाइट बिजली की कम खपत करने के साथ-साथ आपके पूरे घर को ठंडा रखे की और घर में आपको क्रॉस वेंटिलेशन भी करवाना बहुत जरूरी है जिससे आप बहुत ही कम खर्चे में बिना AC, कूलर के अपने पूरे घर को घंटे तक ठंड रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें गर्मी में करें इस ठंडे फल का सेवन, हार्ट को स्वस्थ रखने के साथ करेगा शरीर को ठंडा-ठंडा कूल-कूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *