किचन में रखी इस सफेद चीज से दुम दबाकर भागेंगे बरसाती केंचुए, आइये आपको बताते हैं किस तरह आपको मिलेगा इनसे छुटकारा।
अब नहीं झेलना पड़ेगा बरसाती केंचुओं का आतंक
बरसात में अक्सर लोगों के घर में सड़क पर घूमते हुए केंचुए घुस आते हैं मानसून आते ही केंचुए बहुत ही तेजी से पनपने लगते हैं जिसके बाद वे घर में रेंगते हुए बहुत ज्यादा गंदगी फैलाने लगते हैं जिसके कारण लोगों को बहुत ही ज्यादा घिन आने लगती है लेकिन कई बार लोग इन्हें हटाने की भी कोशिश करते हैं लेकिन कई सारे उपाय को करने के बाद भी केंचुओं का घर में आना बंद नहीं हो पाता। बरसात में अक्सर सीढ़ियों, बालकानियों और घर के नालियों से केंचुए बाहर निकलकर रेंगने लगते हैं यह बेहद घिनोने होते हैं जिसके कारण लोग इनको हटाने के तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसके लिए आपको पैसे बर्बाद करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें VIRAL VIDEO: अब बारिश से नहीं भीगेगा एक भी कपड़ा दीदी का Viral Jugaad देख आप भी कहेंगे ‘छा गए गुरु’
किचन में रखी ये सफेद चीज करेगी कमाल का असर
केंचुओं को भगाने के लिए रसोई में रखा नमक आपके बहुत ही ज्यादा काम आ सकता है। घर के जिस स्थान पर भी केंचुए सबसे ज्यादा आते हो उन स्थानों पर आपको नमक का छिड़काव करना चाहिए। नमक पड़ते ही केंचुआ उस जगह पर कभी नहीं आता साथ ही यदि उस जगह पर केंचुए बैठे हुए हैं तो वह भी तुरंत ही भाग जाएंगे। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको पौधों के आसपास ज्यादा नमक का इस्तेमाल नहीं करना है इससे आपके पौधे पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। नमक डालते ही आपके घर के सारे केंचुए बिना हाथ लगाए ही झटपट घर से बाहर निकल जाएंगे।
जानिए क्यों पनपते हैं बारिश में केंचुए
केंचुओं को भगाने से पहले हमें सबसे पहले इनके पनपने का कारण जानना होगा। केंचुआ अक्सर नमी और सड़ी गली चीजों से भरी मिट्टी में रहते हैं लेकिन बारिश के मौसम में जब भी मिट्टी में पानी भर जाता है तो उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है जिस कारण वह खुली हवा की तलाश में मिट्टी की सतह से बाहर आने लगते हैं और पानी के बहाव के साथ नमी की तलाश में घर के दरवाजे खिड़की, बालकनी और नालियों के जरिए घर के अंदर आने लगते हैं। जिससे कि लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी केंचुओं से बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं तो आप रसोई में रखें नमक का इस्तेमाल करके उन सभी जगह पर जहां से केंचुए प्रवेश करते हैं इसे डालकर उनका प्रवेश बंद कर सकते हैं।