गाय-भैंस और बकरी को छोड़कर करें इस जानवर का पालन

गाय-भैंस और बकरी को छोड़कर करें इस जानवर का पालन, मांस और दूध से होती है तगड़ी कमाई, आज के समय कई पशुपालक किसान खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन में भी रूचि रखते है जिससे उन्हें दोगुना मुनाफा हो सके और इससे वह अपनी आर्थिक मुसीबतों से छुटकारा पाए सके। पशुपालन किसानों के लिए रोजगार में बढ़ोत्तरी करने का एकमात्र साधन है जिससे वह लाखों रूपए कमा सके ऐसे ही आज हम आपको ना तो गाय-भैंस और ना ही बकरी के पालन के बारे में बता रहे है, आज हम बात कर रहे है भेड़ पालन के बारे में इसका मांस और दूध काफी अच्छी कीमत पर बिकता है और तो और इससे आपको सालभर प्रॉफिट ही प्रॉफिट देखने के लिए मिलेगा आईये जानते है आप इसका पालन कैसे कर सकते है।

यह भी पढ़ें Cow farming: गौपालकों की होगी मौज, 25-30 लीटर दूध देने वाली इस गाय का पालन करके पैसों से भर जाएगा आपका ATM, जानिए कौन सी है ये नस्ल ?

कैसे करें इस जानवर का पालन ?

भेड़ पालन करना काफी ज्यादा आसान है बस इनका पालन करने के लिए आपको इनके रहने की अच्छी व्यवस्था करनी होगी साथ ही उन्हें सुरक्षित जगह पर रखना होगा साथ ही उनके रहने का आवास साफ-सुथरा होना चाहिए जिससे बीमारियां ना फैले उन्हें उचित पोषण और बीमारियों से बचाव की काफी जरूरत होती है और समय समय पर आपको उनका देखभाल करना होगा। आवाज के साथ पानी की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए उन्हें आप साफ पानी उपलब्ध कराए साथ ही आहार के बंदोबस्त करने के लिए भेड़ों के लिए अच्छी क्वालिटी वाली घास और चारे का इंतजाम करें चारे के साथ आप उन्हें दाना-खनिज और विटामिन भी दे इससे उनके दूध उत्पादन में काफी बढ़ोतरी होगी साथ ही आप उन्हें कुछ मिनरल्स भी दे सकते हैं भेड़ों को पर्याप्त समय पर पानी पिलाएं गर्मी के मौसम में आपको इन्हें पर्याप्त पानी पिलाने की काफी जरूरत होगी साथ ही भेड़ को समय-समय पर बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण करवाना भी जरूरी होता है।

आप भेड़ों की पहचान उनके रंगों से कर सकते हैं भेद में किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें भेड़ों को कृमि से बचने के लिए समय-समय पर कृमिनाशक दवाई भी देना बहुत जरूरी है यदि आपके पास भी 15 से 20 भेड़े है और भेड़ के लिए एक हेक्टर यानी 2 एकड़ क्षेत्र वाला खेत उपलब्ध है तो आप खेत में सालभर भेड़ों के आहार के लिए चारा उगता है तो आप चारे और घास पर आधारित आहार का लाभ उठा सकते हैं ऐसे में आपको भेड़ों के चारे का बंदोबस्त करने के लिए कोई भी खर्चा नहीं करना होगा।

आप आसानी से इनका पालन भी कर पाएंगे भेड़ की कीमत लगभग 10 से 15 हजार के बीच होती है इसलिए आपको इनका पालन करने में ज्यादा लागत नहीं लगेगी और आपको लाखों का मुनाफा देखने को मिलेगा। भेड़ों की उम्र 10 से 12 साल होती है कई बार उनकी उम्र कारकों पर भी निर्भर करती है यदि आप भेड़ पालन का व्यवसाय करना चाहते हैं तो आप भेड़ की सबसे अच्छी प्रजातियों में से एक चोकला भेड़ की नस्ल का पालन कर सकते हैं इनकी पहचान करना भी आसान है शरीर मध्यम आकार का होता है, रंग लाल पूरे या गहरे भूरे रंग का होता है और नाक उबारी हुई होती है जिससे रोमन नाक भी कहा जाता है यह भेड़ सिंह रहित होती है यह भेड़ की सबसे टॉप नस्ल मानी जाती है जो कि आपको काफी अच्छा प्रॉफिट करवाएगी।

जानिए कितनी होगी पशुपालकों की कमाई ?

भेड़ पालन करके आप बहुत ही बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं अगर आप ऊन, मांस और गोबर का उपयोग करके व्यवसाय को बढ़ाते हैं तो एक सीजन में लगभग 4 से 5 लाख तक की कमाई आप कर सकते हैं लेकिन यह आपके पालन की विधि पर भी निर्भर करता है और बाजार के स्थिति भी अच्छी होनी चाहिए किसान भाई 40 से 50 हजार में भेड़ पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं सरकार भेड़ पालन के लिए सब्सिडी और योजनाएं भी प्रदान करती हैं बाजार में इसके दूध की कीमत 180 रुपए प्रति लीटर रुपए है साथ ही इसके ऊन और मांस की कीमत भी काफी अच्छी है जिससे किसानों को बंपर कमाई करने का मौका मिलता है और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आते हैं भेड़ पालन आपके लिए एक बहुत ही अच्छा व्यवसाय साबित होगा।

यह भी पढ़ें गाय-भैंसों का दूध रातों-रात बढ़ाने के लिए बनायें गाजर से ये नया फार्मूला, लोग भी पूछ पूछकर तक जायेंगे ये शानदार टेक्निक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *