इस नई नस्ल की भैंस का पालन बनाएगा लखपति

इस नई नस्ल की भैंस का पालन बनाएगा लखपति, रोजाना देती है 20 लीटर दूध, ऑनलाइन भी कर सकते हैं बुक, यदि आप भी पशुपालक किसान हैं और किसी नई नस्ल की भैंस के पालन के बारे में विचार बना रहे हैं तो आप आज ही इस भैंस को ऑनलाइन बुक करके इससे लखपति बनने की शुरुआत कर सकते हैं।

इस नई नस्ल की भैंस का पालन कराएगा बंपर कमाई

पशुपालक किसान अक्सर कई सारी नई-नई नस्लों की भैंसों का पालन डेयरी बिज़नेस के लिए करते हैं जिससे कि उन्हें अधिक मात्रा में दूध देने वाली भैंस की आवश्यकता होती है। जिस कारण में मुर्रा, जफराबाद जैसी नस्लों का पालन करते हैं। यदि सबसे अधिक दूध देने वाली भैंस की बात करें तो मुर्रा भैंस का नाम सबसे पहले लिया जाता है। मुर्रा भैंस एक दिन में करीबन 30 से 35 लीटर दूध देने में सक्षम होती है। जिस कारण इस भैंस का पालन करना पशुपालक किसान बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन मुर्रा नस्ल बहुत ही ज्यादा महंगी होती है जिसके कारण पशुपालक किसान इसे खरीदने में असहाय हो जाते हैं। यदि आपको भी एक ऐसी नस्ल की तलाश है जो कि कम कम कीमत में अधिक उत्पादन दे सके तो हम आपको आज एक ऐसी ही नस्ल के पालन के बारे में बता रहे हैं। हम बात कर रहे हैं नीली रावी भैंस के पालन के बारे में।

नीली रावी भैंस बहुत ही तगड़ी मात्रा में दूध देती है। साथ ही इनके पालन में पशुपालकों को बहुत ही ज्यादा मुनाफा होता है। बेहतरीन कमाई करने के लिए नीली रावी भैंस को मुर्रा नस्ल के अलावा एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है। भैंस एक ऐसा पशु होती है जो की डेयरी उत्पादन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। यदि आप नीली रावी भैंस का पालन करते हैं तो इससे आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा हो सकता है। इसको पालने में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आइये जानते हैं नीली रावी भैंस में क्या है खासियत।

यह भी पढ़ें बकरी है या ATM मशीन! एक बार पालन करने पर कराती है दोनों हाथों से कमाई, दूध और मीट की बाजार में होती है धड़ाधड़ बिक्री

जानिए क्या है खासियत

नीली रावी भैंस एक ब्यांत में करीबन 2000 से 2200 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है। जो की अन्य भैंसों की तुलना में काफी अधिक होता है। अगर एक दिन की बात करें तो यह प्रतिदिन 10 से 15 लीटर दूध देती है। लेकिन यदि नीली रावी भैंस का अच्छे से पालन किया जाए तो यह एक दिन में करीबन 20 से 30 लीटर दूध आसानी से दे सकती है। नीली रावी भैंस की पहचान भारी भरकम भैंस से की जाती है। इसके माथे, नाक और पैर पर कुछ सफेद धब्बे दिखाई देते हैं। साथ ही इसकी पूंछ भी अन्य भैंसों की तुलना में लंबी होती है। नीली रावी भैंस मूल रूप से पंजाब की एक उन्नत नस्ल मानी जाती है जिसका पालन करने से आपको बेहतरीन दूध उत्पादन मिल सकता है। नीली रावी भैंस के दूध में वसा 7 प्रतिशत होता है। जिस कारण इसके दूध की डिमांड भी काफी ज्यादा की जाती है। बाजार में नीली रावी भैंस के दूध की चर्चा काफी ज्यादा होती है। जिस कारण इस नस्ल का पालन करने से आपको बहुत ही अच्छी कमाई हो सकती है।

ऑनलाइन कर सकते हैं बुकिंग

यदि आप नीली रावी भैंस को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको पशु मेले में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। स्वस्थ नीली रावी भैंस आपको एनिमल ऐप के जरिए भी मिल सकती है। इस भैंस की नस्ल की कीमत 30 से 80,000 रुपए तक रहती है। इस भैंस की जितनी कम उम्र रहती है, वह उतना ही ज्यादा दूध देती है। इसीलिए जब भी आप नीली रावी भैंस खरीदें तो ध्यान रखें कि उसकी उम्र कम हो। उसकी कीमत उसी के हिसाब से तय की जाती है। जिसके बाद आपको नीली रावी भैंस से अधिक दूध उत्पादन मिलना शुरू हो जायेगा और आपका डेयरी बिज़नेस बहुत ही अच्छा चलने लगेगा।

यह भी पढ़ें Buffalo Care Tips: भैंसों का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए नोट कर लें ये सुपरफास्ट सीक्रेट्स, कुछ ही दिनों में देने लगेंगी बाल्टियां भरकर दूध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *