लाल चीटियां मचा रही है किचन और गार्डन में आतंक तो तुरंत ही अपनाएं ये 3 रामबाण उपाय, आज हम इस लेख के जरिये आपको चीटियां भगाने के कुछ जबरदस्त तरीकों के बारे में बतायेंगे, जिससे आपको काफी फायदा होगा।
चीटियां हो जाएंगी घर से रफूचक्कर
चीटियां कई बार हमारे घर में चीटियां अपना घर बना लेती है और घर के कोने-कोने में इनका कब्जा होता है। इनका प्रकोप ज्यादातर किचन और गार्डन में देखने के लिए मिलता है। वहां हमें इसकी समस्या का बहुत ही ज्यादा सामना करना पड़ता है। चीटियां हमारे घर की हर एक-एक चीज को खराब करने लगती है और किचन में रखी कई खान-पान की चीज चीटियां खराब कर देती है। गार्डन में हमारे पेड़-पौधों को भी यह पूरी तरह से चढ़ा देती हैं। इसलिए इनके प्रकोप से छुटकारा पाने के लिए हम तरह-तरह के उपाय करते हैं जिससे हमें चीटियों से आसानी से छुटकारा मिल जाए और यह हमारे घर में कभी भी नहीं आए। लेकिन दोस्तों ऐसा कर पाना आसान नहीं होता है।
हम कई उपाय करने के बाद और महंगी-महंगी दवाइयां को खरीद कर लाने के बाद भी हमें इन चीटियों से छुटकारा नहीं मिलता है। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बहुत ही शानदार नुस्खे बताने जा रहे हैं जो कि आपके बड़े काम आने वाले हैं जिससे चीटियां आपके घर से कोसों दूर रहेंगी और आपके घर में कभी भी आने की हिम्मत नहीं करेंगी। चीटियों के प्रकोप से छुटकारा पाने के लिए यदि आप इन देसी नुस्खे को अपनाते हैं तो आपको ही काफी अच्छे रिजल्ट देखने के लिए आप जानते हैं। आपको किन चीजों का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपके घर में चीटियां कभी भी नहीं आए।

करें ये उपाय दूंदाबकर भागेंगी चिट्टियां
- अगर आपके घर में चीटियां आतंक मचा रहे हैं और तेजी से फैलने लग गई है तो आप भी इन चीटियों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों हल्दी पाउडर आपके घर में उपलब्ध होता है जिसका इस्तेमाल करने के बाद आपके घर से चीटियां तुरंत भाग जाएंगे। हल्दी में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो चीटियों को दूर भगाने का काम करते हैं और यह एंटीसेप्टिक होती है और कई सारे बैक्टीरिया को करने में अच्छी साबित होती है। इसके लिए जिस जगह पर चीटियां आ रही है और चीटियों ने अपना घर बना रखा है, वहां आप हल्दी पाउडर का छिड़काव कर सकते हैं। आप देखेंगे कि थोड़ी ही देर में आपके घर से सारी चीटियां गायब हो जाएगी।
- दोस्तों बोरेक्स पाउडर बोरेक्स पाउडर में कई सारे कीटनाशक गुण होते हैं। यह चीटियों के साथ-साथ कॉकरोच और चूहा को भी पकाने में अच्छा माना जाता है। चीटियों को दूर भगाने के लिए आप बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल आपको दो से तीन चम्मच चीनी को मिलाकर करना होगा। फिर एक कॉटन बॉल को लेकर आपको पानी में भिगोकर प्लेट में रख देना होगा। चीनी से सारी चीटियां इस कॉटन बॉल के और आकर्षित होगी और प्लेट में आ जाएगी और आप उसे आसानी से बाहर फेंक सकेंगे। इसके बाद आपके घर में कभी भी चींटी नजर नहीं आएगी और आपके घर से सारी चीटियां दूर भाग जाएंगे।
- चीटियों को भगाने के लिए साबुन का पानी भी बहुत उपयोगी माना जाता है। इसके लिए जहां भी आपको चीटियां दिखाई दे, वहां आप साबुन के पानी का घोल तैयार करके और इसे एक स्प्रे बोतल में भर के छिड़काव करें। इससे भी चीटियां तुरंत बाहर भाग जाएंगे। साबुन एक कीटनाशक केमिकल के रूप में काम करता है जिससे चीटियां आपके घर से दूर भाग जाती है। साथ ही यह अन्य कीड़े-मकोड़े को भी दूर भगाने में कारगर साबित होता है।
- आप सिरके का भी इस्तेमाल चीटियों को भगाने में कर सकते हैं। यह भी एक रामबाण उपाय माना जाता है। इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में सिरके को भरकर उसे जहां-जहां चीटियां आती है, वहां इसका छिड़काव कर देना है। इसके बाद आपके घर में चीटियां कभी-कभी प्रवेश नहीं करेंगे। आपको सिरके का स्प्रे हफ्ते में 4 से 5 पर करना होगा। इससे आपके किचन में कई कीड़े-मकोड़े चीटियां दूर भाग जाएंगे। आप इन तरीकों को अपने गार्डन में भी अपना सकते हैं। इससे आपके गार्डन में भी चीटियां नहीं आएंगे और आपके पेड़-पौधे खराब होने से बच जाएंगे।