गर्मियों में फ्रिज की कूलिंग नहीं दिखा रही है अपना असर तो करें ये 5 काम

गर्मियों में फ्रिज की कूलिंग नहीं दिखा रही है अपना असर तो करें ये 5 काम, AC से भी ज्यादा ठंडा रहेगा फ्रिज, गर्मियों में अक्सर लोगों के सामने फ्रिज की कूलिंग कम होने की समस्या आ जाती है जिसके लिए लोग मैकेनिक पर बहुत सारा पैसा बर्बाद कर देते हैं लेकिन मैकेनिक भी फ्रिज की कूलिंग को उतना ज्यादा तेज नहीं कर पाता जितना कि लोगों को आवश्यकता होती है।

चिलचिलाती भयंकर गर्मी के कारण फ्रिज की कूलिंग काफी कम होने लगती है जिससे लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं और कई सारे ट्रिक आजमाने लगते हैं आज हम आपको फ्रिज की कूलिंग को बढ़ाने के कुछ ऐसी शानदार टिप्स बताने जा रहे हैं जिसको आप घर बैठे ही आसानी से कर सकेंगे इसके लिए आपको मैकेनिक की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इन बातें का रखें ध्यान

  • सबसे पहले आप यह जांच करें कि आपका फ्रिज में किस तरह की गड़बड़ी है। यदि आपकी फ्रिज में कूलिंग अचानक रुक गई है तो सबसे पहले आप डिफ्रॉस्टिंग करें।
  • कई बार फ्रिज में बर्फ के पहाड़ जम जाने के कारण गैस का पाइप चौक हो जाता है जिसके कारण कूलिंग बहुत ही ज्यादा काम हो जाती है।

यह भी पढ़ें इन 4 चीजों से तुरंत साफ हो जाएंगे फ्रिज के अंदर लगे काले-पीले जिद्दी दाग, नहीं करना पड़ेगा दोबारा से फ्रिज चेंज

  • इसके लिए आप फ्रिज को कम से कम 8 से 9 घंटे के लिए बंद करें और इसका दरवाजा खोलते हैं जिससे फ्रिज की पूरी बदबू निकल जाएगी और बर्फ भी अच्छे से पिघल जाएगी।
  • उसके बाद आप फ्रिज को चालू करें इससे आपका फ्रिज बहुत ही अच्छे से कूलिंग करेगा।

अपनाएं ये खास तरीके

  • यदि आपने अपने फ्रिज में डिफ्रॉस्टिंग कर दी है लेकिन उसके बाद में भी कूलिंग असर नहीं दिख रही है तो इसके लिए आप एक बार फ्रिज को 24 घंटे के लिए बंद करके छोड़ दे ऐसा करने से गैस की लाइन पूरी तरह खुल जाएगी और फ्रिज शानदार कूलिंग करने लगेगा।
  • फ्रिज की कूलिंग रुक जाने का सबसे बड़ा कारण पावर कनेक्शन माना जाता है कई बार फ्रिज को बिजली ठीक तरीके से नहीं मिल पाती जिसके कारण वह सही तरीके से कूलिंग नहीं कर पता है इसके लिए आप यह जांच की आपके फ्रिज का प्लग सही से सॉकेट में लगा है या नहीं यदि आपका सॉकेट पावर सप्लाई नहीं कर पा रहा है तो इसे चेंज करने पर ध्यान दें।
  • डोर गैस्केट ठीक तरीके से बंद ना होने पर भी फ्रिज अच्छे से कूलिंग नहीं करता है इसे अंदर की ठंडी हवा बाहर निकलने लगती है यदि आपके गैस्केट में दरार या गंदगी है तो इसे साफ करें इससे आपका फ्रिज कूलिंग करने लगेगा।
  • थर्मोस्टेट सेटिंग को रिसेट करने के बाद में भी कूलिंग अच्छी तरह से होने लगती है यदि थर्मोस्टेट को बहुत कम या ज्यादा तापमान पर सेट किया जाए तो इसे फ्रीज या तो बहुत ज्यादा ठंडा करता है या फिर बिल्कुल भी नहीं इसके लिए आमतौर पर 4 से 5 का लेवल आदर्श माना जाता है।

यह भी पढ़ें दाल-चावल में लग रहे है कीड़े तो इन 4 उपायों से 10 मिनट में साफ, भूल जाएंगे अनाज फेंकना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *