Rose Growing Tips: गुलाब के पौधें में फूलों की भरमार कर देगी ये सफेद चीज, आईये आज हम आपको इस लेख के जरिये ये बताएंगे की गुलाब के पौधे में आपको किस चीज का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे अच्छी पैदावार हो सके।
Rose Growing Tips
लोग अपने गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं, लेकिन कई लोगों को इनकी सही तरह से देखभाल करने की पूरी जानकारी न होने की वजह से उनके पेड़-पौधे ग्रोथ करना बंद कर देते हैं और पूरी तरह से मुरझा जाते हैं जिसके बाद हमें इन्हें उखाड़ कर देखना पड़ता है और इससे हमारा बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचता है।
पौधों की ग्रोथ करने के लिए बाजार में मिल रहा है महंगे-महंगे फर्टिलाइजरों का इस्तेमाल करते हैं जिससे हमारे पौधों की पैदावार अच्छी हो सके और पौधे कीट से बच सके लेकिन क्या फर्टिलाइजर हमारे पौधे पर बहुत ही बुरा असर डालते हैं ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना होगा और आप बहुत ही आसानी से अपने पौधों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं और गुलाब के पौधे में ढेर सारे फूलों को कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें मनी प्लांट के पौधे में नई पत्तियां की ग्रोथ के लिए ट्राई करें ये 1 चीज, जीवन भर नहीं उतरेगा इसका असर
गमले में ऐसे लगाएं गुलाब का पौधा
- पौधा लगाने के लिए गमला मिट्टी या प्लास्टिक का आप ले सकते है, कम से कम 12-14 इंच गहरा और चौड़ा हो ताकि जड़ें अच्छे से फैल सकें, गमले के नीचे पानी निकासी का छेद जरूर होना चाहिए।
- इसके बाद 40% बागवानी मिट्टी, 30% गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट, 20% रेत, 10% कोकोपीट या पत्तियों की खाद, इसके साथ आपको जिस खास चीज का इस्तेमाल करना है वह फिटकरी है, इन सभी चीजों को आपको इकठ्ठा कर लेना है।
- दोस्तों फिर नर्सरी से पौधा या कटिंग खरीदें, गमले के बीच में 5 से 6 इंच गहरा गड्ढा करें और पौधे की जड़ को धीरे से मिट्टी में लगाएं और चारों ओर की मिट्टी दबा दें, और बनायीं हुई खाद दाल दें।
इन बातो का रखें ध्यान
इस बात का जरूर ध्यान से की गुलाब को रोजाना 6 घंटे की सीधी धूप चाहिए, इसे छत, गार्डन के बीच या धूप वाली खिड़की के पास रखें। साथ ही हर 10 से 15 दिन में गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट या फिटकरी खाद जरूर दें। सूखी या पीली पत्तियों को काटते रहें, ज्यादा पानी न दें, नहीं तो जड़ें सड़ सकती हैं। पत्तियों पर कीड़े या फफूंदी दिखे तो नीम ते का छिड़काव करें।