Rose Plant Growing

Rose Plant Growing: ढेरों फूलों से खिलखिला जायेगा आपका गुलाब का पौधा, अगर आपके भी गुलाब के पौधे की ग्रोथ नहीं हो पा रही तो आप भी इस खास लिक्विड को तैयार करके अपने पौधों में डाल सकते है इससे आपको बहुत ही असरदार रिजल्ट्स मिलेंगे।

Rose Plant Growing

लोगों के घर में अक्सर गुलाब के पौधे लगे होते हैं लेकिन गुलाब के पौधे की बागवानी करना और उनकी देखभाल करना काफी ज्यादा मुश्किल काम होता है। उनकी देखभाल करने में हमें तरह-तरह के उपाय करने पड़ते हैं, लेकिन हमें अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं। दोस्तों गुलाब के फूल झड़ जाते हैं और हमारा पौधा पूरी तरह से मुरझाता है। इनमें आपको किसी फर्टिलाइजर की कीटनाशक या फिर किसी तरह की बाजार से खरीदी हुई खाद का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है। यह आपके पौधों को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचती है और पौधों में सारे पोषक तत्वों को समाप्त कर देती है जिससे आपके पौधे नेचुरल तरीके से ग्रोथ नहीं कर पाते हैं और आपको आपके पौधों को गार्डन में से उखाड़ कर फेंकना पड़ता है। दोस्तों यदि आप आज हमारे इस आर्टिकल के जरिए बताए हुए 10 रूपए के सुपर पावरफुल लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी गुलाब के पौधे में ढेरों फूलों की भरमार हो जाएगी और आपको भी ढेरों फूल देखने को मिलेंगे जिससे आपको किसी तरह का कोई महंगा खर्चा नहीं करना होगा और आप आसानी से बहुत ही कम खर्चे में इस लिक्विड को तैयार करके अपने फूलों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें Money Plant Growing: हरी-भरी पत्तियों की मनी प्लांट के पौधे में हो जाएगी भरमार, बस 1 बार करें इस सीक्रेट खाद का इस्तेमाल, मिलेंगे 100% रिजल्ट

कौन-सा है ये पॉवरफुल लिक्विड ?

दोस्तों हम जिस पावरफुल लिक्विड के बारे में बात कर रहे हैं, वह सरसों की खली से तैयार किया गया लिक्विड है। सरसों की खली सरसों के बीजों में से जो तेल निकलता है, उसके बाद जो बचा हुआ ठोस पदार्थ है, वह सरसों की खली होती है। दोस्तों इसका आप पाउडर नर्सरी या फिर बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं। वैसे तो दोस्तों सरसों की खली का इस्तेमाल मिट्टी के साथ सीधे मिलकर ही किया जाता है लेकिन आप का पौधा यदि लंबे समय से लगा है और इसकी ग्रोथ पूरी तरह से रुक गई है और इसमें आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो आप इसका लिक्विड फॉर्म बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सरसों की खली की आवश्यकता होगी।

पौधों के लिए सरसों की खाली वरदान मानी जाती है। दोस्तों, सरसों की खाली पौधों में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम और सल्फर जैसे पोषक तत्वों को भरती है। साथ ही इससे आपके पौधे की पैदावार काफी ज्यादा अच्छी होती है और आपके गुलाब के पौधे पर फंगस लगी है या फिर आपके गुलाब के पौधे किसी रोग से संक्रमण है तो यह उसे भी दूर करती है। कीड़े लगने की बीमारी से भी यह बचाव करती है और यदि आपकी गमले के आसपास खरपतवार हो गई है तो यह उसे भी हटाने में मदद करती है। दोस्तों आप सरसों की खली से गुलाब के अनगिनत फूल का सकते हैं क्योंकि यह इतनी सारी कलियां खिला देती है जिससे आपका गुलाब का पौधा कलियों से और फूलों से भर जाता है। दोस्तों यह काफी ज्यादा असरदार खाद मानी जाती है। आईये अब आपको इस लिक्विड फॉर्म में किस तरह तैयार करना है और आपको इसका इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में जानते हैं।

ऐसे तैयार करें ये खास लिक्विड

सरसों की खली से लिक्विड खाद तैयार करना काफी ज्यादा आसान है और यह आपके पेड़ पौधों के लिए बहुत ही कारगर साबित होती है। दोस्तों इसके लिए आपको 100 ग्राम सरसों की खली लेनी है और किसी मिट्टी के बर्तन या फिर प्लास्टिक की बाल्टी में आपको 1 से 2 लीटर में अच्छी तरह से मिलना है। फिर आपको इस 3 से 4 दिनों के लिए छोड़ देना है। सरसों की खली के गलने के बाद इसका घोल तैयार हो जाएगा और आप फिर इसे 5 से 6 लीटर पानी में मिलाकर लिक्विड फॉर्म में बदल सकते हैं फिर आपको इसे अपनी गुलाब के पौधों की मिट्टी में मिलना है।

दोस्तों आप कुछ ही दिनों बाद देखेंगे कि आपका गुलाब के पौधे की हर समस्या दूर हो जाएगी। फूलों का झड़ना भी बंद हो जाएगा और आपका गुलाब का पौधा बहुत ही तेजी से ग्रोथ करना शुरू हो जाएगा। दोस्तों यह खाद बहुत ही ज्यादा असरदार है जो कि आपको कम रुपए में मिल जाएगी और इससे आपको बहुत फायदा होने वाला है। दोस्तों यदि आप सरसों की खली लिक्विड का इस्तेमाल अपने गुलाब के पौधे में करते हैं तो यह गुलाब के पौधे के लिए तो बहुत अच्छा माना जाता है। साथ ही साथ यह गुड़हल, गेंदे और मोगरे या फिर अन्य पेड़ पौधों के लिए भी बहुत ही असरदार माना जाता है जो कि आपका फर्टिलाइजर और केमिकल और कीटनाशक से बहुत ही ज्यादा अच्छा रिजल्ट देता है।

यह भी पढ़ें फरवरी में शुरू करें इस अगेती खीरे की खेती, 60 दिनों में बन जायेंगे लखपति, जानिए क्या है बुवाई से कटाई तक की प्रोसेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *