Santa-Banta Jokes

Santa-Banta Jokes: बंता: यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?, संता: जल्दी से खाना खा लो, फनी जोक्स और चुटकुले हमारे मनोरंजन का एकमात्र साधन है इनके शरीर हम अपना मूड फ्रेश कर पाते हैं और अपने दिनचर्या को आनंदित बना पाते हैं हमारे जीवन में कई कामों का तनाव होता है।

जिससे हम डिप्रेशन के शिकार होते चले जाते और हंसना भूल जाते हैं ऐसे में जोक्स चुटकुले आपके लिए एक बहुत ही अच्छा व्यायाम साबित होते हैं जिससे आप हंसते मुस्कुराते रहते हैं और अपने तनावग्रस्त जीवन से दूर रह पाते हैं आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप भी हंसी के जोरदार था के लगा पाएंगे।

संता बंता के घर खाना खा रहा था।
बंता: यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
संता: जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा
क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो…..

संता (बंता से): देख बंता जुआ नहीं खेलते, यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे, तो उससे अगले दिन हार जाओगे!
बंता: बस संता मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़कर जुआ खेला करूंगा……

यह भी पढ़ें Viral Funny Jokes: बाप- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए… बेटा- नहीं पापा, एक क्लिक में पढ़िए पूरा JOKE

संता (बंता से)- आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना।
बंता (संता से)- तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गए? 
संता- नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी।

संता- अगर तुम्हें शर्दी लगती है, तो क्या करते हो?
बंता- मैं हीटर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता- अगर फिर भी शदी लगती है, तो क्या करते हो? 
बंता- तो फिर मैं हीटर चालू कर लेता हूं। 

संता (बंता से): और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नही?
बंता: अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
संता: क्या बात कर रहा है, सच में..
बंता: और नहीं तो क्या।
संता: फिर क्या बोली?
बंता- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नही मारुंगी…

यह भी पढ़ें Hindi Funny Jokes: टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो? छात्र- क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है… पढ़िए पूरा JOKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *