Savan Vastu Tips: सावन में घर की इस दिशा में लगा शमी का पौधा खोलेगा धन-दौलत और तरक्की के रास्ते, जल्द ही चमक जाएगी आपकी भी किस्मत।
शिव जी का प्रिय पौधा कहलाता है शमी
शमी को भगवान शिव और शनि देव जी का प्रिय पौधा माना जाता है शमी को घर में लगाना बेहद ही फलदायक होता है। भगवान शिव को प्रिय होने के कारण यदि आप इस पौधे को अपने घर में लगाते हैं तो इससे आपको बहुत ही बेहतरीन चमत्कारिक फायदे दिखाई देते हैं। लेकिन शमी को लगाने से पहले इसे घर में लगाने के वास्तु नियम पता होना बेहद ही जरूरी है। वास्तु शास्त्र में कई सारे ऐसे प्लांट्स का उल्लेख मिलता है जो कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने और आपके जीवन की तरक्की में सहायक होते हैं। शमी एक ऐसा ही पौधा माना जाता है जिसका सीधा संबंध देवी देवताओं से होता है साथ ही शमी को भगवान शंकर और शनि देव जी का प्रिय पौधा माना जाता है जिसको सावन के महीने में लगाने पर आपके जीवन में कई सारे बदलाव दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ें VIRAL VIDEO: अब बारिश से नहीं भीगेगा एक भी कपड़ा दीदी का Viral Jugaad देख आप भी कहेंगे ‘छा गए गुरु’
इस दिशा में लगा शमी देता है अपार धन-दौलत
सावन के महीने में घर में शमी का पौधा लगाने से जीवन बहुत ही तेजी से बदलता है। शमी के पौधे को नियमित रूप से देखभाल की आवश्यकता होती है साथ ही यदि आप शमी के पौधे की रोजाना पूजन करते हैं तो ऐसे में भगवान शंकर की असीम कृपा आप पर बरसती है। शनि देव का प्रिय पौधा होने के कारण घर में लगा शमी आपके शनि को मजबूत करता है। साथ ही शनि से संबंधित सारी परेशानियों को दूर करता है। यदि आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति सही नहीं है तो शमी के पौधे की नियमित रूप से पूजन विधान करने से आप इससे निजात पा सकते हैं। शमी के पौधे को घर में लगाने से सुख शांति भी आती है। वास्तु शास्त्र के हिसाब से शमी का पौधा घर के अंदर लगाना काफी शुभ माना जाता है। इस पौधे को आप घर के दक्षिण दिशा में लगाएंगे तो इसका चार गुना फल आपको मिल सकता है। इससे जीवन में तरक्की के रास्ते खुलेंगे साथ ही आपके जीवन में धन दौलत भी बेशुमार हो जाएगी।
इस तरह बरसेगी भोले बाबा की कृपा
मान्यता है कि शनिवार के दिन शमी के पौधे के नीचे दीपक जलाने से शनि से संबंधित परेशानियां दूर होती है। साथ ही भगवान शंकर की असीम कृपा जातक पर हमेशा ही बनी रहती है। यदि आप शमी के पौधे को सावन के महीने में लगाने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि इस शनिवार के दिन लगायें। इससे आपका जीवन खुशहाल हो जाएगा साथ ही भगवान शंकर की कृपा आपके ऊपर हमेशा ही बनी रहेगी। शमी के पौधे को घर में लगाकर रोजाना इसकी पूजन करना बेहद ही लाभकारी माना जाता है। ऐसे में जातक को जीवन में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।