सूखते हुए आम के टिकोले में करें इस देसी घोल का छिड़काव, आइये आपको बताते हैं आम के टिकोलों को बचाने का देसी तरीका।
गर्मी से नहीं सूख पायेंगे आम के टिकोले
किसानों का मुनाफा बढ़ाने में आम के पौधों की बागवानी काफी अच्छी मानी जाती है यह किसानों को बहुत ही जल्द तेजी से मुनाफा देती है। लेकिन अक्सर आम के बागों में गर्मियों में चल रही तेज गर्म हवा के कारण आम के टिकोले सूख कर गिरने लगते हैं जिससे कि पौधों पर उत्पादन कम होने लगता है और इससे आपका मुनाफा भी तेजी से घटता है। लेकिन आज हम आपको आम के टिकोलों को मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए एक ऐसी देसी घोल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके बेजान टिकोलों में भी जान आ जाएगी।

बढ़ते तापमान के कारण यदि आम के टिकोले तेजी से सूख रहे हैं तो आप पेड़ के चारों ओर मिट्टी का घेरा बनाकर इसमें पोषक तत्वों की पूर्ति करके इसका बचाव कर सकते हैं। जिससे कि आम के पौधे की जड़ों को पोषण मिलेगा और इसके फलों को भी मजबूती मिलेगी।
तुरंत कर दें इस देसी घोल का छिड़काव
यदि आपके आम के पेड़ में मंजर खराब हो गया है तो उसे तोड़कर बागों के बाहर निकाल दे। यह आपके पौधे के अन्य भागों को भी प्रभावित कर सकता है। आप मुख्य तने पर 1 किलो चूना, 1 किलो तूतिया और 10 लीटर पानी से पुताई करें। इसको लगाने के बाद आम के पौधे पर सिंचाई न करें इससे फल गिरने की संभावना बढ़ती है। इस घोल को लगाने के बाद आपके आम के पेड़ों पर लगे टिकोलों को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी जिससे कि आपका आम के टिकोले गिरने की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी। इस देसी घोल को आम के पौधे पर लगाने के बाद आपको फलों की झड़ने की समस्या का सामना बिल्कुल भी नहीं करना पड़ेगा।
पौधे की देखभाल का रखें विशेष ध्यान
आम के टिकोलों को मजबूत बनाने के लिए आप पोटेशियम नाइट्रेट का छिड़काव भी कर सकते हैं। यह टिकोलों को मजबूती देकर उनके गिरने की समस्या को खत्म करता है जैसे ही आपको आम के टिकोलो में किसी भी प्रकार की कमी दिखाई देती है तो आप आम के पौधे के चारों ओर मिट्टी में घेरा बनाकर इसमें उपयुक्त पोषक तत्वों का छिड़काव कर सकते हैं इससे फलों को पोषण मिलता है और तने को भी मजबूती मिलती है। बढ़ते तापमान से अक्सर आम के टिकोले सूखने और झड़ने लगते हैं जिनसे बचाव करने के लिए आप किसी शेड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें गुड़हल की एक कलम से बनेगा पूरा पौधा और खिलेंगे झमाझम फूल, ये रहा लगाने का 100% कारगर तरीका