शुरू कर दें भिंडी की इस किस्म की बुवाईशुरू कर दें भिंडी की इस किस्म की बुवाई

खेतों में हो चुकी है आलू की खुदाई तो शुरू कर दें भिंडी की इस किस्म की बुवाई, 45 दिनों में झमाझम बरसेगा पैसा, यदि आप भी कुछ ही दिनों में मालामाल बनने के बारे में सोच रहे हैं तो आप आज ही इस किस्म की खेती शुरू कर सकते हैं और कर सकते हैं मोटी कमाई।

भिंडी की ये किस्म है बेस्ट

आलू की खुदाई के बाद यदि आपका खेत भी पूरी तरह खाली हो चुका है तो जनवरी-फरवरी में आप भिंडी की इस अनोखी किस्म की खेती की शुरुआत कर सकते हैं। इसके सब की खेती बहुत ही तगड़ा मुनाफा कमाने में सहायक होती है। भिंडी की आगायती किस्म की खेती करने से आपको मात्र 40 से 50 दिनों में ही बहुत ही तगड़ा उत्पादन देखने को मिलता है। साथी इससे आपका मुनाफा भी डबल हो जाता है। आज हम आपको भिंडी की जिसके संग के बारे में बताने जा रहे हैं। यह किस बहुत ही कम दिनों में तैयार होने वाले किसान मानी जाती है। साथ ही इसकी डिमांड भी बाजार में तेजी से होती है जिसके कारण लोग इसको खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। हम बात कर रहे हैं भिंडी की पूसा ए-4 किस्म की खेती के बारे में यह भिंडी की अगेती खेती मानी जाती है। साथ ही ये किस्म का तना और फल छेदक की प्रतिरोधी भी है।

इसकी खेती करने से आपको बहुत ही कम दिनों में बहुत ही तगड़ा मुनाफा देखने को मिलेगा। भिंडी की ये किस्म स्वाद में भी काफी बेहतरीन होती है। जिस कारण लोग इसका सेवन करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। साथ ही इस भिंडी का सेवन करने से कई सारी बीमारियां बहुत ही जल्द दूर होने लगती है। जिस कारण यदि आप इस भिंडी की किस्म की खेती करते हैं तो इससे आपको मुनाफे के साथ बहुत ज्यादा डिमांड भी देखने को मिलेगी। इसमें आपको किसी भी तरह की का नुकसान होने की संभावना नहीं है। आइये आपको बताते हैं कि आप कैसे कर सकते हैं इसकी खेती की शुरुआत।

यह भी पढ़ें ब्रह्मांड के इस ताकतवर फल की खेती करके घर बैठे किसान भाई गिनेंगे नोटों की गड्डियां, नायाब फायदों से बुढ़ापे को मात देकर जवानी को देता है न्यौता

इस प्रोसेस से करें खेती

  • भिंडी की पूसा ए-4 किस्म की खेती करने के लिए आपको इसे जरूरी जानकारी होना बेहद ही आवश्यक है जिससे कि आप इसकी खेती करने में किसी भी तरीके की परेशानी का सामना ना करें।
  • भिंडी की पूसा ए-4 किस्म की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले रेतीली और चिकनी मिट्टी का उपयोग करना होगा।
  • साथ ही ध्यान रखें कि इस मिट्टी का PH मान 6 से 6.5 के बीच होना आवश्यक है। इसकी बुवाई करने के लिए इसके उन्नत बीजों का चयन करना होता है। इसके बीज आपको बाजार में या किसी नर्सरी में आसानी से मिल जायेंगे।
  • इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छा माना जाता है। गोबर की खाद का इस्तेमाल करने से इसके पौधे बहुत ही तेजी से बढ़ने लगते हैं। साथ ही इसके पौधे में बहुत ही अच्छी बहुत ही अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है।
  • बुवाई के बाद इसकी फसल करीबन 40 से 50 दिनों में तैयार हो जाती है।
  • इसकी बुवाई करने से पहले आपको खेत की अच्छी तरह से निराई-गुड़ाई करना बेहद ही आवश्यक होता है।
  • बीजों को बोने से पहले थायरम या कैप्टॉन से उपचारित करना चाहिए जिससे कि इसमें किसी भी तरह की खराबी ना आए।
  • साथ ही यह भिंडी की फसलों को कीटों से बहुत ही तेजी से बचाता है।

कमाई होगी लाखों में

यदि आप भिंडी की पूसा ए-4 किस्म की खेती करते हैं तो आपको इससे बहुत ही तगड़ा मुनाफा होता है क्योंकि इसकी डिमांड बाजार में 12 महीने बनी रहती है। यदि आप इसकी खेती 1 एकड़ में भी करते हैं तो आपको करीबन 10 से 15 टन की पैदावार मिलती है जिससे कि आप एक ही बार की खेती में बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा लेंगे। 10 से 15 टन की पैदावार में आपको आसानी से 3 से 4 लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है। इस भिंडी की खास बात यह है की ये एफ़िड और जैसिड कीट के प्रति सहनशील है और यह पीतरोग यैलो वेन मोजैक विषाणु रोधी भी है जिस कारण किसानों को इसमें ज्यादा खर्च नहीं करना होता है।

यह भी पढ़ें गेहूं के पीलेपन से बढ़ रही है किसान भाइयों की परेशानी, मानें विशेषज्ञों की ये सलाह, पीलेपन से छुटकारे के साथ तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *