बारिश तूफान से फसल को बचाने में अब सरकार करेगी किसानों की मदद

बारिश तूफान से फसल को बचाने में अब सरकार करेगी किसानों की मदद, आइये आपको बताते हैं की सरकार आपको देगी कितना फायदा।

सरकार उपलब्ध कराएगी किसानों को तिरपाल

खेती किसानी करने वाले किसानों को अक्सर मौसम खराब होने पर फसलों के नुकसान होने की परेशानी उठानी पड़ती है। जिस कारण तिरपाल उनके बेहद ही काम आती है। फसल को सुरक्षित रखने और उसे ढकने में तिरपाल का इस्तेमाल ज्यादातर किया जाता है। अचानक बेमौसम बारिश तूफान आदि से भी किसान अपनी फसल को तिरपाल द्वारा सुरक्षित रख सकते हैं। लेकिन कई बार किसानों को तिरपाल के दाम बहुत ही महंगे मिलते हैं। जिसके कारण वह इसे खरीदने में असमर्थ हो जाते हैं। लेकिन अब किसानों को तिरपाल खरीदने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। सरकार इस संबंध में उनकी पूरी मदद करेगी। आइये आपको बताते हैं की कितनी मिल रही है तिरपाल पर सब्सिडी।

यह भी पढ़ें फरवरी के महीने में प्याज की खेती करने वाले किसानों को बीजों के लिए सरकार देगी ₹12000, जानिए कैसे मिलेगी बुवाई से लेकर बिक्री तक की सहायता

जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

किसानों को यदि अच्छी कंपनी के मजबूत तिरपाल चाहिए तो वह उनको काफी महंगे दामों पर उपलब्ध होते हैं। लोदीपुर में एक दुकान है जहां पर बताया जा रहा है कि 7/7 मीटर की तिरपाल मात्र 27,100 रुपए में दी जा रही है। जिस पर किसानों को 1350 रुपए की सब्सिडी भी दी जा रही है। यह सब्सिडी किसानों को कृषि विभाग की ओर से दी जाएगी। इस दुकान का नाम बिश्नोई एग्रीकल्चर है। जहां पर किसान बढ़िया कंपनी के तिरपाल खरीद सकेंगे और इस पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ भी उठा सकेंगे। सब्सिडी मिलने के बाद किसानों को तिरपाल की कीमत काफी कम मिल जाएगी।

कृषि यंत्रों पर भी दी जा रही है सब्सिडी

सरकार किसानों को खेती की और अग्रसर करने के लिए कई सारे कृषि यंत्रों पर भी सब्सिडी दे रही है। केंद्र सरकार से लेकर विभिन्न राज्यों की सरकार किसानों को सब्सिडी देती है। जिसमें ट्रैक्टर, रोटावेटर, स्प्रे पंप, थ्रेसर, रीपर, चारा काटने वाली मशीन और सिंचाई पंप के साथ सभी कृषि यंत्र किसान बहुत ही कम कीमत में सब्सिडी पर ले सकते हैं। इन कृषि यंत्रों पर 10 से 90% की सब्सिडी किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे कि किसान खेती की ओर अपना रुझान बढ़ा सके।

यह भी पढ़ें Wheat MSP Price: गेहूं का दाम छू रहे हैं सातवें आसमान, भाव गिराने के लिए सरकार ने तैयार किया ना मास्टरप्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *