Suzuki E Access टॉप क्लास फीचर्स के साथ स्कूटर ने ग्राहकों का जीता दिल, हाल ही में 2025 में सुजुकी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है जिसकी टॉप क्लास रेंज और बेहतरीन फीचर्स लोगों का दिल जीत रहे हैं।
इसकी बैटरी पैक भी काफी बढ़िया है या स्कूटर आपको फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ-साथ कई आधुनिक फीचर्स का भी लाभ देती है इसे कई कलर ऑप्शन में कंपनी ने लॉन्च किया है, आईये इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में जानते है।
Suzuki E Access के फीचर्स देखें
Suzuki E Access में TFT LCD स्क्रीन है जो Suzuki Ride Connect-E App के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देती है। इसमें तीन राइडिंग मोड – Eco, Ride A और Ride B हैं। Suzukie-Access में 3.07 KWh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज में लगभग 95 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी 4.1 KW की इलेक्ट्रिक मोटर 15 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। e-Access की टॉप-स्पीड 100 kmph की है। इसकी बैटरी को पोर्टेबल चार्जर के इस्तेमाल से छह घंटे 42 मिनटों में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

जानिए क्या है Suzuki E Access कीमत ?
इसकी कीमत के बारे में बात करें तो सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कंपनी ने 1 लाख रखी है, इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 35, 000 डाउनपेमेंट के साथ जारी कर सकते हैं, Emi विकल्प जारी कर सकते हैं, लेकिन अपना बना सकते हैं साथ ही कंपनी ने सभी बैंक ऑफर भी लॉन्च किए हैं, जिसकी मध्यम से भी यह स्कूटर आपका और भी सस्ते में मिल जाएगा।