महाकुंभ में करोड़ों के पानी से बन रही करोड़ों की चाय, एक कप की कीमत सुन अमीरों के भी छूट रहे हैं पसीने, आइये आपको दिखाते हैं कैसे बन रही है ये खास चाय।
महाकुंभ में हो रही है अजीबोगरीब चीजें
महाकुंभ में कई सारी अजीबोगरीब चीजे वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर महाकुंभ की हर एक अपडेट रोजाना ही मिलती रहती है। कहीं चाय प्रेमियों की भीड़ लग रही है तो लोग कड़कड़ाती हुई ठंड का लुफ्त उठा रहे हैं। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जहां करोड़ों लोग अपने पाप धोने आ रहे हैं वहीं कई सारे ऐसे ऐसे अनोखे कारनामे भी हो रहे हैं, जिसे देख कर लोगों की सिटी-पिट्टी गुल हो रही है। हाल ही में महाकुंभ में एक ऐसी चाय की दुकान देखी गई जहां करोड़ों के पानी से करोड़ों की चाय बनाई जा रही है। प्रयागराज में इस चाय की दुकान में को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।
अपनी जीविका चलाने के लिए यहां पर कई लोगों ने अपनी दुकान खोली है और जिसमें वे खाने-पीने बेच रहे हैं। प्रयागराज में इतने सारे लोग एक साथ खाने-पीने की चीजों को खरीदने आते हैं कि आसानी से लोगों का जीवन यापन हो जाता है। इसमें चाय पीने वालों की संख्या सबसे ज्यादा ही है। हर थोड़ी सी दूरी पर चाय की टपरी बनी है जिसके बीच एक अनोखे चाय वाले का वीडियो बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आइये आपको दिखाते हैं आखिर क्या है इस चाय की दुकान का नाम और जिसे देख कर अमीरों के भी छूट रहे हैं पसीने।
करोड़ों के पानी से बन रही करोड़ों की चाय
हाल ही में दिखाए जा रहे इस वीडियो में एक चाय वाले की दुकान का नाम वायरल हो रहा है जिसका नाम है करोड़ों की चाय। इसका नाम पढ़कर लोग सोच रहे होंगे कि ऐसा नाम क्यों ही रखा गया, लेकिन इस वीडियो में स्टॉल को चलाने वाले ने दावा किया है कि इस चाय को बनाने में करोड़ों के पानी का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण इसका नाम करोड़ की चाय रखा गया है। इस अनोखी चाय को एंजॉय करने के लिए अमीरों को भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। इसके एक कप चाय की कीमत करीबन ₹2500 है। जिसके कारण लोग इस चाय का लुफ्त उठा नहीं उठा पा रहे हैं। ये सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली करोड़ की चाय बहुत ही ज्यादा फेमस हो गई है। साथ ही प्रयागराज में पहुंच रहा हर व्यक्ति इस दुकान को देखने वहां पर जा रहा है।
देखें VIDEO
कीमत जानकार लोग भी रह गए हैरान
करोड़ों की चाय ने लोगों को काफी हैरानी में डाल दिया है। जब दो लोगों ने यह दावा किया कि इस चाय की कीमत ₹2500 प्रति कप है तो हर कोई इसे देखकर हैरान रह गया। साथ ही लोगों ने इसे लूट का एक तरीका बताया है। एक ने लिखा यह चाय तो सोने से भी ज्यादा महंगी है भाई! दूसरे ने कमेंट किया की असली स्वाद तो ₹10 की चाय में ही आता है। तीसरे ने बोला कि ये सब लूट मचाने के तरीके हैं। इस पोस्ट पर कई सारे कमेंट्स वायरल हो रहे हैं। जिस कारण ये चाय वाला महाकुंभ में पूरी तरह फेमस हो गया है।