बिना पैसे लगाए घर पर ही तेज होगी कैंची की धार, आइये आपको बताते हैं की किस तरह आप घर बैठे ही कर सकते हैं इस काम को आसान।
कैंची के लिए नहीं करना होगा पैसे खर्च
अक्सर लोग कैंची में धार करने के लिए बाहर बहुत सारे पैसे देते हैं कई बार कैंची बहुत बुरी तरह से जंग खाने लगती है या फिर उसकी धार बिल्कुल ही कम हो जाती है। जिससे चीजों को काटना बहुत ही मुश्किल होने लगता है। जब भी हमें कोई पैकेट काटना होता है तो सबसे पहले हम कैंची को ही याद करते हैं कैंची घर के कई सारी जरूरी कामों में काम आती है।

जब इसमें धार कम हो जाती है तो इससे चीज आसानी से नहीं कटती। आज हम आपको इसकी धार घर पर ही तेज करने के कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको बेहद ही आसानी होने वाली है। साथ ही आपको इसकी धार करने के लिए बाहर पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
देखें VIDEO
नहीं लगेंगे कैंची की धार करवाने के पैसे
- कैंची में धार करने के लिए आपको चार चीजों की आवश्यकता होगी इसके लिए आप टमाटर, टूथपेस्ट, एक दिया और नेल पेंट की शीशी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए आप सबसे पहले लोहे की कैंची पर धार लगाने से भी पहले जंग को अच्छे से हटा ले।
- उसके बाद एक टमाटर को दो हिस्सों में काटकर कैंची पर अच्छी तरह से रगड़ें।
- इस कैंची में लगी जंग सॉफ्ट होकर निकलने लगेगी।
- उसके बाद 5 मिनट इसे इसे ही छोड़ दे उसके बाद आपको कैंची पर टूथपेस्ट लगाना है इसके लिए भी आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- टूथपेस्ट लगाने के बाद आपको एक खराब दिया देना है और उसे उल्टा या सीधा रखकर कैंची पर थोड़ी देर के लिए घिसना है इसके बाद आप कैची को पानी से अच्छी तरह साफ कर ले।
- अब आप नेल पेंट की शीशी को कैंची से धीरे-धीरे काटें इससे आपकी कैंची की धार काफी तेज हो जाएगी।
- इसके बाद आप कैंची पर आखिर में थोड़ा सा तेल लगा दे ताकि इस पर दोबारा से जंग न लग पाए।