किसान भाई ने किया चारा कटाई का तगड़ा इंतजाम, Video देखकर लोग बोले इंडिया के इस देसी जुगाड़ के आगे चीन की भी तकनीके है फेल… सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई जुगाड़ू वीडियो वायरल होती है जिनमें कई किसान अपने आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई ऐसे जुगाड़ लगाते हैं जिन्हें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह जाते हैं हाल ही में एक किसान भाई ने टायर की मदद से चारा कटाई का ऐसा जबरदस्त इंतजाम किया जिसे देखकर आप ही इस किसान की तारीफ करते-करते नहीं थकेंगे आईए देखते हैं किसान भाई का तगड़ा जुगाड़ उन्होंने कैसे अपनाया।
वायरल वीडियो में देखें किसान भाई का तगड़ा जुगाड़
इस शख्स ने गजब का जुगाड़ लगाकर यह तो साबित कर दिया है कि इंडिया चीन से कम नहीं, इस शख्स ने कहीं से एक बड़े वाहन का ट्रक या ट्रैक्टर वाला टायर काटकर एक आरी के साथ फिट कर दिया है जब आरी से घास काटा जाता है तो उसके कतरन टायर से टकरा कर वापस आ जाते हैं इससे घास की बर्बादी भी नहीं होती है और इधर-उधर उड़ने की संभावना भी कम रहती है वीडियो में आप देखेंगे कि आसानी से चारा कटाई का काम किया जा रहा है और इस जुगाड़ू मशीन से पशुओं का चारा आसानी से तैयार हो जाएगा किसान भाई का यह जुगाड़ कई लोगों को इंप्रेस कर गया है आईए जानते हैं यूजर्स ने इस जुगाड़ वीडियो पर क्या बातें कही है।
नई नई तकनीक के मामले में हम सबसे आगे है💪💪 pic.twitter.com/oQsS1rxmfF
— SUNIL KASWAN (@SUNILKASWAN79) March 5, 2025
इस देसी जुगाड़ से लोग हुए खूब इंप्रेस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कई साइट पर शेयर किया गया है इसमें कैप्शन में लिखा है कि नहीं नहीं तकनीक के मामले में हम सबसे आगे हैं इस वीडियो पर अभी तक एक लाख 30 हजार लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी है कई यूजर्स ने कमेंट में भी लिखा है यह तो गजब का टेक्निक लगाया है, एक यूजर्स ने लिखा यह तकनीक इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए और अन्य यूजर्स ने भी इस जुगाड़ पर काफी अच्छे कमेंट किए हैं।