सूखे हुए मनी प्लांट को भी सैकड़ों पत्तों से भर देगा इन 3 चीजों से बना फार्मूलासूखे हुए मनी प्लांट को भी सैकड़ों पत्तों से भर देगा इन 3 चीजों से बना फार्मूला

सूखे हुए मनी प्लांट को भी सैकड़ों पत्तों से भर देगा इन 3 चीजों से बना फार्मूला, यदि आपका मनी प्लांट भी तेजी से सूख रहा है तो आज हम आपको ऐसा कमाल का उपाय बताने जा रहे हैं जिसको इस्तेमाल करने के बाद आपके पौधे में आएगी पत्तों की बहार।

पत्तों से लद जायेंगे सूखे हुए मनी प्लांट

सर्दियों में अक्सर मनी प्लांट के पौधे ठंड की ठिठुरन के कारण बहुत ही जल्द खराब होने लगते हैं। कई बार इसमें पत्तों के ना आने की समस्या या फिर पत्तों के पीले होने की समस्या भी बढ़ने लगती है जिसके कारण लोग कई सारे उपाय आजमाते हैं, लेकिन इन सारे उपाय को करने के बाद में उनका पौधा पूरी तरह सड़ने और खराब होने लगता है। कई सारे केमिकल्स और उर्वरकों का एक साथ इस्तेमाल करने से पौधा पूरी तरह समाप्त होने लगता है जिसके कारण उनका पौधा फिर कभी ग्रो नहीं करता और उन्हें पत्तों के ना आने की समस्या हमेशा ही बनी है। मनी प्लांट एक ऐसा पौधा माना जाता है जो कि अक्सर लोग अपने घर बगीचे, बालकनी और ऑफिस में लगाते हैं जिसके कारण लोगों को इस पौधे की बहुत ही ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है।

सर्दियों के कम तापमान में अक्सर इस पौधे पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है जिसके कारण इसकी पत्तियां पीली होने लगती है तो कई इनकी ग्रोथ भी रुक जाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको मनी प्लांट की ग्रोथ में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही आपको इसमें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपकी मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होगी और इसमें एक ही साथ सैकड़ो पत्तों की बहार आने लगेगी। आइये आपको बताते हैं, कैसे कर सकते हैं आप इस फार्मूले का उपयोग जिससे आपकी मनी प्लांट भी हो जाएगा हरा-भरा और घना।

यह भी पढ़ें Hibicus Plant Growing Tips: सिर्फ 20 रूपए की इस चीज के इस्तेमाल से गुड़हल के पौधे में आ जाएगी फूलों की बहार, पड़ोसी भी पूछ-पूछकर थक जायेंगे पौधें का राज

3 चीजों से बना फार्मूला दिखायेगा जादू

मनी प्लांट के पत्ते बढ़ाने के लिए हम इसमें तीन चीजों से बना एक फार्मूला इस्तेमाल कर सकते हैं। इन तीन चीजों से बना फार्मूला मिट्टी में नए पोषक तत्व बढ़ाता है जिससे कि पौधे को नयी जान मिलती है और इससे पौधे तेजी से ग्रो करने लगते हैं। हम बात कर रहे हैं प्याज के छिलके, कॉफी पाउडर और चाय पत्ती के बारे में। प्याज के छिलकों में नाइट्रोजन और एंटीमाइक्रोबियल गुण बहुतायात में पाए जाते हैं जो कि पौधों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने का काम करते हैं। साथ ही चाय पत्ती में भी नाइट्रोजन, पोटेशियम, फॉस्फोरस और कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि पौधों के लिए एक बेहतरीन फर्टिलाइजर का काम करते हैं। कॉफ़ी में नाइट्रोजन, पोटेशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, मैग्नीशियम, बोरोन, आयरन और जिंक जैसे पोषक तत्वों की भरमार होती है जिससे मनी प्लांट की पत्तियां हमेशा ही हरी भरी रहती है और चमकदार बनी रहती है। यदि आप इन तीन चीजों का इस्तेमाल मनी प्लांट में करते हैं तो इससे आपका मनी प्लांट रॉकेट की स्पीड से ग्रो करने लगेगा साथ ही आपके मनी प्लांट के पौधों में पत्तों की बहार आ जाएगी।

जानिए क्या है इस्तेमाल करने का तरीका

इन तीन चीजों का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इनका एक लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार करना होगा जो आपके पौधे के लिए बेहद ही लाभकारी स्थापित होगा। इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले प्याज के छिलकों को पानी में 12 घंटे भिगोकर रखना होगा। उसके बाद पानी को छान लेना है। प्याज के छिलके के इस पानी में आधा चम्मच कॉफी पाउडर और आधा चम्मच चाय पत्ती मिलाना है। उसके बाद आपको इस लिक्विड में 1 लीटर पानी को डालकर अच्छी तरह से मिला लेना है और इसे मनी प्लांट के पौधों की मिट्टी में डालना है। ध्यान रहे जब भी आप मनी प्लांट के पौधों की मिट्टी में इसका उपयोग करें तो पहले पौधे मिट्टी की निराई-गुड़ाई अच्छी तरह से कर ले जिससे कि आपका पौधे बहुत ही तेजी से ग्रो करेगा और आपके मिट्टी को अच्छी तरह से पोषक तत्व भी मिल जाएंगे। इस लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग आपको हर 15 दिन में एक बार करना है जिससे कि आपकी मनी प्लांट को सारे पोषक तत्व आसानी से मिलने लगेंगे और आपके पौधों की ग्रोथ भी बहुत अच्छी होगी।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: जनवरी के महीने में लौकी के पौधे में डाल दें ये चमत्कारिक घोल, बेल पर लगेंगी सैकड़ों लौकियाँ, कभी नहीं गिरेगा एक भी फूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *