फर्रुखाबाद के फ्रूट किंग 5 रूपए के पौधे से कर रहे हैं 25 लाख की कमाई

फर्रुखाबाद के फ्रूट किंग 5 रूपए के पौधे से कर रहे हैं 25 लाख की कमाई, आजकल किसान परंपरागत खेती छोड़ आधुनिक खेती की और अपना रुख कर रहे हैं ऐसे में बागवानी उनके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो रही है कई सारे किसान काम भूमि होने के कारण बागवानी करने में बहुत ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।

हाल ही में एक ऐसे ही किसान ने फर्रुखाबाद में एक नई मिसाल कायम करी है वह अमरूद की खेती से ऐसा जबरदस्त मुनाफा कमा रहे हैं जिसको देखकर अन्य किस भी उनसे प्रेरित हो रहे हैं अमरूद का पौधा ज्यादातर बाजार में 5 रूपए के दाम में मिल जाता है साथ ही यह 6 महीने में फल देना शुरू कर देता है जिससे फर्रुखाबाद के किस ने एक नया रिकॉर्ड पर कर लिया है वह इस 5 रूपए के पेड़ से 25 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं आइये आपको बताते हैं कि देसी ट्रिक का वह कर रहे हैं इस्तेमाल जिससे हो रहा है उन्हें इतना ज्यादा मुनाफा।

यह भी पढ़ें DAP को छोड़ किसान करें इस तगड़ी खाद का चुनाव, खेतों में झमाझम लहलहायेगी फसल

50 से 100 पौधे लगाकर कर सकते है अच्छी पैदावार

फर्रुखाबाद के ज्यादातर किसान आलू जैसी परंपरागत फसलों की खेती कर रहे थे लेकिन इसमें उनका नुकसान काफी तेजी से बढ़ रहा था जिसके कारण अब उन्होंने अमरूद की खेती का तरीका अपनाया है अमरूद की खेती के लिए समतल और जलभराव रहित भूमि की आवश्यकता होती है फर्रुखाबाद के फ्रूट किंग का मानना है कि एक बीघे में 50 से 100 पौधे लगाकर उनके नियमित देखभाल से किस बेहतरीन पैदावार प्राप्त कर सकते हैं।

अमरूद की खेती के लिए टपक सिंचाई का इस्तेमाल करें

फर्रुखाबाद के किस अमरूद की खेती के लिए टपक सिंचाई पद्धति का उपयोग कर रहे हैं इसमें बूंद-बूंद से अपनी जड़ों तक पहुंचता है जिससे कि 95% जल का उपयोग हो जाता है और नमी भी संतुलित रहती है साथ ही इसे खरपतवार की समस्या भी नहीं होती टपक सिंचाई विधि में ना ज्यादा पानी लगता है और ना ही ज्यादा गैस इससे फलों का उत्पादन भी काफी तेजी से बढ़ता है।

यह भी पढ़ें गुड़हल के पौधे में हो जाएगी ढेर सारे फूलों की बारिश, बस 1 बार ऐसे करें चॉक पाउडर का इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *