पान की खेती पर सरकार दे रही है 50% की सब्सिडी, अब किसान भाइयों की तिजोरियों में भरेगा लबालब माल, आइये आपको बताते हैं किस तरह कर सकते हैं आप इसके लिए आवेदन।
पान की खेती पर सरकार दे रही सब्सिडी
सरकार किसानों की आय में इजाफा करने के लिए लगातार उन्हें कई तरह की खेती पर कई सारी सब्सिडी दे रही है साथ ही उन्हें कृषि यंत्रों पर भी कई सारी सब्सिडी दी जा रही है। जिससे कि उनके आर्थिक स्थिति सुधार हो सके हाल ही में सरकार ने पान की खेती पर भी किसानों को 50% सब्सिडी देने का वादा किया है। जिससे कि किसानों को बहुत ही जल्द से मुनाफा मिलने लगेगा पान की खेती बहुत ही कम समय की खेती होती है साथ ही इसकी खेती में मुनाफा काफी ज्यादा होता है जिस पर सरकार भी 50% सब्सिडी दे रही है जिससे किसानों को दोनों हाथों से मुनाफा प्राप्त होने वाला है। यदि आप भी किसी खेती के बारे में सोच रहे हैं जो कि आपको ज्यादा मुनाफा दे सके तो आप पान की खेती की शुरुआत कर सकते हैं।

कैसे होती है पान की खेती
- पान की खेती के लिए सबसे पहले आप मिट्टी का बेड तैयार कर ले पान के पौधे को अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है।
- ध्यान रहे कि इसकी मिट्टी का PH मान 5.5 से 6.5 होना आवश्यक होता है।
- पान के पौधों को आप कटिंग किया फिर बीज की सहायता से उगा सकते हैं।
- इसके बीज को सीधे मिट्टी में बोया जा सकता है।
- पान की खेती के लिए ठंडी और छायादार जगह की आवश्यकता होती है।
- इसकी फसल को उगाने से पहले खेत की अच्छी तरह से जुताई की जाती है इसके लिए आप एक मीटर के अंतराल पर 3 से 4 मीटर लंबी बांस गाड़ दे जिससे की पान के पत्तों को सहारा दिया जा सके।
- बांस से बांस की दूरी 50 सेंटीमीटर तक होनी आवश्यक है पान की रोपाई दो बेड की कतारों पर की जाती है प्रत्येक कतार से दूसरी कतार की दूरी 30 सेंटीमीटर से होना आवश्यक है।
- पौधों से पौधों की बीच की दूरी 15 से 20 सेंटीमीटर तक की होनी चाहिए पान की फसल में मौसम के हिसाब से तीन-चार दिनों में 2 से 3 घंटे के अंतराल पर सिंचाई की आवश्यकता होती है।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
सरकार द्वारा पान की खेती पर किसानों को 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है अगर इसमें एक एकड़ में पान की खेती करने पर किसानों को 70,000 लागत आती है तो किसानों को 35,000 रुपए का फायदा बागवानी विभाग की ओर से दिया जा रहा है इसके लिए आवेदन करने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, मोबाइल नंबर,पैन कार्ड, होना आवश्यक है इन सभी चीजों को आप बागवानी विभाग में आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।