इस फल की खेती के लिए सरकार दे रही है 1.60 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर का अनुदान, आइये आपको बताते हैं क्या है इसकी खेती की प्रोसेस।
इस फल की खेती से किसान होंगे मालामाल
सरकार फलों और सब्जियों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कई सारी योजनाएं लेकर आती है। साथ ही ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने एक ऐसी ही तगड़ी योजना की शुरुआत करी है जिससे कि किसानों को बहुत ही ज्यादा फायदा मिलने वाला है। यह योजना फिलहाल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है जिसके लिए सरकार द्वारा अभी ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सब्सिडी भी दी जा रही है।

कई सारे किसान बागवानी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसमें बहुत ज्यादा मुनाफा होने ना होने के कारण बागवानी को बढ़ावा नहीं देते हैं जिसके कारण सरकार अब किसानों को बागवानी करने के लिए सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन की पहल की है जिसमें ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। साथ ही सरकार की तरफ से इस पर सब्सिडी भी दी जा रही है।
इस तरह करिये खेती की शुरुआत
- ड्रैगन फ्रूट की खेती अच्छी धूप वाली जगह में की जाती है।
- इसकी खेती के लिए सूखी और भुरभुरी मिट्टी की आवश्यकता होती है।
- इसके पौधे थोड़े झुके हुए होते हैं जिसके लिए इनको सहारा देने के लिए लंबे बांस की बल्लियों को लगाना बेहद ही आवश्यक होता है।
- हर महीने जैविक खाद का उपयोग करने से इनके पौधों की ग्रोथ काफी तेजी से होती है।
- साथ ही ड्रैगन फ्रूट को बेहतरीन पानी की भी आवश्यकता होती है। यदि गर्मी के दिनों में इसके पौधे को दो बार पानी दिया जाए तो इसकी ग्रोथ बहुत ही तेजी से होती है।
- अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती बीजों के जरिए करना चाहते हैं तो आप ड्रैगन फ्रूट के बीज को कागज के तौलिया पर दबाकर नमी वाली जगह पर रख दे।
- इसके दो-तीन सप्ताह बाद जैसे ही वह अंकुरित होने लगे तो खेतों में पौधों को लगाने के लिए 4 से 5 मीटर की दूरी पर गड्ढे करना आवश्यक होता है।
- इन गड्ढों में गोबर की खाद भरकर आप इसमें ड्रैगन फ्रूट के अंकुरित पौधों को लगा सकते हैं।
ऐसे उठायें योजना का लाभ
किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार किसानों को वित्तीय सहायता ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए दे रही है। एक हेक्टर में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए सरकार की तरफ से किसानों को 1,60,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। यदि एक हेक्टर में ड्रैगन फ्रूट की खेती की जाती है तो इसमें लगभग 6 से 7 लाख रुपए की लागत आती है जिसमें सरकार की तरफ से पहले ₹30,000 प्रति हेक्टर के हिसाब से प्रोत्साहन अनुदान दिया जाता था जिससे कि अब बढ़ाकर 1,60,000 रुपए प्रति हेक्टर कर दिया गया है जिससे कि आप किसानों को बेहद ही फायदा मिलने वाला है।
- जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। उनको उत्तर प्रदेश हॉर्टिकल्चर विभाग की वेबसाइट uphorticulture.gov.in पर पंजीकरण करना बेहद की आवश्यक होगा।
- आवेदन करने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, खसरा-खतौनी, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर का होना बेहद ही आवश्यक है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों को जिला कृषि अधिकार कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
- उसके बाद कृषि अधिकारियों द्वारा खेत का निरीक्षण किया जाएगा और पौधों की स्थिति की जांच की जाएगी।
- फिर दो किस्तों में यह अनुदान जारी किया जाएगा।