Desi JugaadDesi Jugaad

Desi Jugaad: गैस खत्म होने पर हॉस्टल के लड़कों ने जुगाड़ से स्टोव को बना डाला चूल्हा, आइये आपको बताते हैं उन्होंने कैसे करा ये काम।

Desi Jugaad

इंडियन तरह-तरह के जुगाड़ अपना आकर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। फेमस होने के लिए लोग अपने तरह-तरह का दिमाग लगाकर कई सारे अजीब और दिलचस्प करनामे करने लगते हैं जिसके कारण इनके अजीबो गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसको एक हॉस्टल के लड़कों ने आजमाया है। उनका यह जुगाड़ लोग सोशल मीडिया पर पूरी तरह वायरल हो गया है। उन्होंने इतना खतरनाक तरीके से चाय बनाने का आईडिया निकाला है कि इस देसी जुगाड़ को देखने के बाद सभी की सिटी-पिट्टी गुल हो गई है। देश दुनिया में ऐसे कई तरह के जुगाड़ रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। साथ ही इंडियन जुगाड़ आजमाने में कभी भी पीछे नहीं रहते। आइये आज हम आपको इसी जुगाड़ का एक तगड़ा वीडियो दिखाएंगे जिसके बाद आपके भी हाथ पैर इसे देखकर ढीले हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें Desi Jugaad: जुगाड़ू दिमाग लगाकर शख्स ने बना डाली साइकिल वाली नाव, यूजर्स बोले ! टाइटैनिक जहाज भी हुआ इस जुगाड़ के आगे फेल…

गैस खत्म होने पर बना डाला जुगाड़

वायरल हुए इस वीडियो की शुरुआत में दिखाया जा रहा है कि एक आदमी चाय की पत्ती पैन में डालता है और उसे गैस के चूल्हे पर रखता है। लेकिन तभी आदमी तभी दूसरा आदमी कुछ ऐसा करता है जो कि सब के लिए बहुत ही हैरतअंगेज चीज होती है। वह गैस की लौ को तेज करने के लिए अजीबोगरीब जुगाड़ लगता है। साथ ही उसने चूल्हे के सामने डियोडरेंट स्प्रे का इस्तेमाल किया ताकि लौ और भी ज्यादा तेज हो सके। यह दृश्य बहुत ही ज्यादा चौंकाने वाला था। यह इस डियोडरेंट में मौजूद अल्कोहल ज्वलनशील गैस की लौ और भी ज्यादा तेज कर देती है जिससे कि कई बार बड़े हादसे भी हो सकते हैं। गैस खत्म होने पर शख्स का यह जुगाड़ लोगों को बहुत ही ज्यादा खतरनाक लग रहा है। कई लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

देखें VIDEO

लोगों ने करे गजब के कमैंट्स

वीडियो के ऊपर एक टेक्स्ट में लिखा हुआ था कि गैस खत्म था तो भाई क्या करते, लेकिन यह लोग इतने अजीबोगरीब तरीके से डियोडरेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं कि चाय को उबालने का यह दृश्य लोगों के लिए चिंता का कारण बन गया है। यह वीडियो बहुत ही ज्यादा खतरनाक है जिसको अप्लाई करने से आपको बहुत ही ज्यादा हानि पहुंच सकती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इस पर कई सारे कई सारी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कई सारे लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं तो कई लोग बोल रहे हैं कि आग लगाओगे क्या भाई, दूसरे ने लिखा-सुरक्षा को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें दुनिया का सबसे महंगा नमक! अमीरों की प्लेट में भी नहीं डल पाता जिसका स्वाद, कीमत और खासियत जान आपके भी पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *