जल्द ही लगने वाला है सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण,

जल्द ही लगने वाला है सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण, दोस्तों यदि आप इस सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण देखना चाहते हैं तो तैयार रहिए साल 2027 में एकदम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है इस सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण बताया गया है और ये महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाओं में से एक है, एक्सपर्ट्स के अनुसार यह सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को आसमान में दिखाई देगा यह एक असामान्य सूर्य ग्रहण होगा और इस दौरान दुनिया के कुछ हिस्सों में दिन के समय पूरी तरह से अंधेरा छा जाएगा यह सूर्य ग्रहण बहुत ही लंबी अवधि के लिए चलेगा इसलिए यह बहुत खास है जो खगोल वेदों को ब्रह्मांड के रहस्यों को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा।

वैसे तो हर साल और सभी पूर्ण सूर्य ग्रहण आकाश में नजर आते हैं लेकिन इतने लंबे समय तक दुनिया भर में कभी भी कोई सूर्य ग्रहण नहीं नजर आया है कई वैज्ञानिकों का इस बात पर कहना है कि ऐसी घटनाएं हजार वर्षों तक नहीं होती है space.com की रिपोर्ट के अनुसार 2 अगस्त 2027 को यह पूर्ण सूर्य ग्रहण लगभग 6 मिनट 21 सेकंड तक लगेगा यानी इतने समय तक चंद्रमा इतने समय तक सूर्य के प्रकाश को पूरी तरह से ढांक लेगा और आसमान में चारों तरफ अंधकार छा जाएगा।

यह भी पढ़ें कूड़ा नहीं बहुत अमूल्य है सेब के छिलकें, घर की साफ-सफाई से लेकर कई मुश्किल कामों का मिनटों में हो जायेगा निपटारा

इस दिन दिखाई देगा सदी का सबसे लम्बा पूर्ण सूर्य ग्रहण

ज्यादातर ऐसा देखा जाता है कि पूर्ण सूर्य ग्रहण अक्सर 3 मिनट से कभी भी ज्यादा समय का नहीं होता, इसलिए अगस्त में लगने वाला यह पूर्ण सूर्य ग्रहण खगोल वैज्ञानिकों के लिए बेहद खास है इसके शरीर हमें स्पेस की कई रोचक जानकारियां का पता चलेगा अंधेरी की या लंबी अवधि उन्हें अंतरिक्ष के दुर्लभ अवलोकन का अवसर दिलाएंगे space.com के अनुसार यह 1991 से 2114 के बीच धरती से दिखाई देने वाला सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण बताया गया है, सूर्य ग्रहण उसे खगोलीय घटना को कहते हैं जब सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में आमने-सामने होते हैं 2 अगस्त 2027 को पृथ्वी सूर्य से अपने सबसे दूर बिंदु पर होगी इसके चलते सूर्य आकाश में छोटा दिखाई देगा वही चंद्रमा पृथ्वी के सबसे ज्यादा पास होगा जिससे वह बड़ा दिखाई देगा इस संयोजन के चलते चंद्रमा सूर्य के प्रकाश को अधिक समय तक रोक सकेगा और ग्रहण की अवधि लंबी हो जाएगी।

महासागर के ऊपर से शुरू होगा ये खास सूर्य ग्रहण

यह पूर्ण सूर्य ग्रहण महासागर के ऊपर से शुरू होगा और इसकी लगभग 200 किलोमीटर चौड़ी छाया पड़ेगी पूर्ण सूर्य ग्रहण स्पेन, मोरक्को, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, लीबिया और मध्यमिस्र के कुछ हिस्सों से होते हुए गुजरेगी यह सूडान, यमन, सऊदी अरब के क्षेत्र को भी कवर करेगा अंत में यह हिंद महासागर के ऊपर से निकलकर चाग़ोस द्वीप समूह से गुजरेगा, जो लोग इसे देखने के लिए इच्छुक है वह लीबिया और मिस्र के क्षेत्र को विजिट करके इसका अच्छा नजारा देख सकते हैं, हालांकि वैज्ञानिकों ने बताया है कि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत के कुछ ही स्थान पर नजर आएगा।

यह भी पढ़ें इस जंगल जलेबी की खेती करके किसान कर रहे है मात्र 1 महीने में 3-4 लाख की कमाई, 1 किलो फल की कीमत सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *