शरीर की टेनिंग को दूर करने में दिखेगा घर में पड़ी चायपत्ती का जादू, आइये आपको दिखते हैं की घर में पड़ी चायपत्ती कैसे आपके चेहरे पर लाएगी पार्लर जैसा निखार।
नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत
लोग अक्सर अपने स्किन में ग्लोइंग निखार पाने के लिए पार्लर या फिर महंगी-महंगी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। जिससे कई बार हार्श केमिकल होने के कारण यह क्रीम इन्हें नुकसान पहुंचाती है साथ ही लोगों के पैसे भी इसे बर्बाद होते हैं। पार्लर में जाकर महिलाएं घंटों का समय बर्बाद करके अपने चेहरे पर थोड़ा बहुत निखार ही ला पाती हैं। लेकिन आज हम आपके घर में पड़ी चाय पत्ती से ही ऐसा ग्लोइंग निखार लाने के बारे में बताएंगे जिससे कि आप घर बैठे ही अपने शरीर की सारी टेनिंग गायब कर सकते हैं।

गर्मियों में अक्सर हाथ पैरों में काफी ज्यादा टैनिंग हो जाती है जिससे कि लोग बहुत ही ज्यादा परेशान होते हैं। इससे कई बार आधे हाथ काले तो आधे हाथ सफेद दिखने लगते हैं। जिससे कि लोगों को पार्लर जाकर बहुत सारा पैसा बर्बाद करना होता है। लेकिन अब आपके पार्लर के पैसे भी इस उपाय के बाद बचाने लगेंगे। आइये जानते हैं कैसे कर सकते हैं चाय पत्ती का इस्तेमाल।
इस तरह चायपत्ती दूर करेगी शरीर की टेनिंग
- चाय पत्ती में एंटीऑक्सीडेंट टैनिन और कैफीन पाया जाता है जो की त्वचा की टेनिंग को कम करने में मदद करता है।
- चाय पत्ती, दही, शहद, नींबू और चावल के आटे से बना स्क्रब त्वचा पर ग्लोइंग निखार लाने में सहायक होता है।
- यदि आपकी त्वचा भी बाहर रह रहकर बहुत ज्यादा सांवली और बेजान हो गई है तो आप चाय पत्ती से बने इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
- इसके लिए आपको दो बड़े चम्मच इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती, एक बड़ा चम्मच दही, एक छोटा चम्मच शहद, एक छोटा नींबू का रस और एक छोटा चम्मच चावल का आटा लेना है।
- इसके लिए सबसे पहले चाय पत्ती को अच्छी तरह से सूखा ले और इसमें से पानी निकाल ले अब एक बाउल में सूखी चाय पत्ती, दही, शहद, नींबू का रस और चावल का आटा डालकर अच्छी तरह से मिलायें।
- इस मिश्रण को अपने हाथ पैरों पर 15 मिनट तक मसाज करें उसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
- फिर इस स्क्रब के बाद मॉइश्चराइजर लगायें जिससे की त्वचा को नमी मिल सके।
- यह आपके चेहरे पर ग्लोइंग निखार लाने में सहायक होगा इससे आपको पार्लर जाकर घंटों का समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।