पपीते के पौधे में दिखेगा इस खाद का जादू, मिट्टी में डालते ही पौधे में आयेगी बड़े-बड़े मीठे फलों की बहार, आइये आपको बताते हैं किस तरह इसके इस्तेमाल से आपका पौधा लदेगा ढेरों फलों से।
पपीते के पौधे आयेगी मीठे फलों की बहार
कई लोगों को पपीते का पौधा गमले में लगाने का काफी ज्यादा शौक होता है लेकिन वह इसकी सही तरीके से देखभाल कैसे करें यह उन्हें नहीं पता होता और वह कई सारे फर्टिलाइजरों का इस्तेमाल करते हैं जिनमें केमिकल मिले होते हैं पपीते का साइज बढ़ाने के लिए और उनमें पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए और पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए इन फर्टिलाइजर को तैयार किया जाता है लेकिन इनके केमिकल हमारे पौधों की जड़ों को खराब करते हैं पपीते का पौधा जल्दी बढ़ता है और इसे सही पोषण की जरूरत होती है मिट्टी की बात करें तो पपीते के लिए रेतली दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है।
पानी की निकासी की भी अच्छी व्यवस्था आपको करनी होगी पानी डालने की बात वह नीचे गमले से निकल जाना चाहिए पपीता अगर अपने छत पर लगा रखा है तो आप इसे 24*24 इंच के ग्रो बैग में लगाएं मिट्टी में नमी है तो इस पानी नहीं दे और पौधे को पर्याप्त धूप देने का भी अवश्य ध्यान रखें आईये अब इस नेचुरल और असरदार खाद को तैयार करने के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें साधारण करेला छोड़ किसान भाई करें इस पंजाबी करेले की बुवाई, रोजाना होगी 3 हजार की कमाई
ये एक खाद दिखाएगी अपना जादू
इस खाद मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको 4 खाद का इस्तेमाल करना होगा जिसमें फास्फोरस 24*24 इंच के ग्रो बैग में आपको 500 ग्राम खाद का इस्तेमाल करना होगा अगर आपका ग्रो बैग है क्या गमला छोटा है तो कम खाद मिश्रण तैयार करें जिसमें ढाई सौ ग्राम वर्मी कंपोस्ट नीम खली 100 ग्राम 50 ग्राम सरसों खली और फिर इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और आपकी खाद बनाकर तैयार हो जाएगी इस खाद का इस्तेमाल करते ही आपको पौधे की काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी और आपका पपीते का पौधा पोषण से भर जाएगा।
इस तरह करें इस्तेमाल
दोस्तों किसी भी पौधे को खाद देने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे मिट्टी गीली नहीं होनी चाहिए मिट्टी सुखी हो तभी यह खाद आपको मिलाना है पहले मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर ले और इस खाद के मिश्रण को डालें अच्छे से चारों तरफ आपको इस बिखर देना है और ऊपर से 1 हल्की परत मिट्टी की डालना है फिर आप इसे पानी दे पपीते के पौधे में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश खाद की काफी ज्यादा आवश्यकता होती है पपीते के पौधे की खेती करते हैं तो इन्हें खाद का मुख्य तौर पर ध्यान देना जरूरी होता है इस खाद का इस्तेमाल आप मार्च से अप्रैल या फिर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर के महीने में पेड़ पौधों को दे सकते हैं सही समय पर खाद देने से काफी अच्छा पैदावार होता है और पौधे अच्छी तरह से विकसित होते हैं।