कामवाली बाई हर रोज मांगती है बर्तन धोने वाले साबुन की बट्टी

कामवाली बाई हर रोज मांगती है बर्तन धोने वाले साबुन की बट्टी, आइये आपको बताते हैं किस तरह होगा ये कमाल जिससे आपकी भी होगी महाबचत।

अब हर रोज नहीं निकालनी पड़ेगी नयी साबुन की बट्टी

अक्सर लोग जब अपने घरों में बर्तन मांजते हैं तो उनका साबुन काफी जल्दी खत्म हो जाता है। इसका कारण है कि उसमें अक्सर पानी भरा रहता है जिस कारण साबुन तेजी से गलने लगता है और वह ज्यादा दिन चलने की बजाय बहुत ही जल्द खत्म होने लगता है। जिससे कि लोग अपने कई सारे पैसे वेस्ट करते हैं और नया साबुन लेकर आते हैं। लोगों के घर में अक्सर बर्तन धोने वाली बाई आती है जो हमेशा ही साबुन की नई बट्टी मांगती रहती है। लेकिन इंटरनेट पर वायरल इस हैक को देखने के बाद आप अपने बर्तन धोने का साबुन महीनों तक चला सकेंगे।

यह भी पढ़ें बोरी में फटाफट गेहूं-चना और सरसों भर देगा यह शानदार जुगाड़ खेतों में लग जाएगा बोरियों का ढेर, वीडियो में देखें कैसे तैयार होता है जुगाड़

इस शानदार हैक से महीनों तक चलेगा एक ही साबुन

इस वीडियो में महिला ने किचन में बर्तन धोने के साबुन को रखने का एक ऐसा जुगाड़ बताया है जिससे कि आपके एक साबुन की बट्टी काफी दिनों तक चल सकेगी। इसके लिए साबुन दानी के चारों तरफ एक-एक करके इलास्टिक रबर लगाई गई है। फिर उसके ऊपर महिला साबुन को रख देती है रील कैप्शन में इस आईडिया पर महिला का दावा है कि इस हैक को आजमाने के बाद साबुन नहीं गलेगा और लंबे समय तक चलेगा।

देखें VIDEO

अब हर महीने होगी महाबचत

वायरल होने वाला यह वीडियो अभी तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है। साथ ही इस पोस्ट को 80,000 से ज्यादा यूजर्स ने लाइक भी किया है। कमेंट सेक्शन में लोग इस वीडियो के लिए कई तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि यह एक ठीक-ठाक है और कई लोगों की इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें बाजार में कोकोपीट खरीदने के लिए नहीं देने पड़ेंगे पैसे, जानें क्या है घर में बनाने की A to Z प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *