गुलाब में लगे मिलीबग इस नीली चीज से 2 मिनट में होंगे गायब, मात्र 1 रुपए में फूलों से खिलखिलायेगा आपका पौधा, गुलाब के पौधे में गर्मी के समय अक्सर मिलीबग का आतंक देखने को मिलता है मिलीबग एक ऐसा कीट होता है जो कि पौधों से पूरी पोषक तत्व छीनकर उन्हें बेजान बना देता है साथ ही पौधों में फूलों के ना आने का सबसे बड़ा कारण जाता है।
मिलीबग को यदि समय रहते न हटाया गया तो यह पूरे पौधे में फेलकर उसे खराब कर देता है अंत में आपको पौधे को उखाड़ कर फेंकना ही होता है ऐसे में आप मिलीबग से छुटकारा पाने के लिए हमारे द्वारा बताया गया यह उपाय आजमा सकते हैं इस नीली चीज का उपयोग करके आप भी अपने पौधे को सुरक्षित रख सकते हैं और मिलीबग के कीट के आतंक को पूरी तरह खत्म कर सकते हैं आईये आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि आप इस नीली चीज का उपयोग अपने गुलाब के पौधे में कैसे करें जिससे की मिलीबग का आतंक पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

ऐसे पाएं मिलीबग से छुटकारा
गुलाब के पौधे में यदि मिलीबग पूरी तरह जम चुका है तो आप इसमें नीले थोथे का इस्तेमाल कर सकते हैं नीला थोथा कवकनाशी के रूप में उपयोग किया जाता है।
इसके उपयोग से आप अपने गुलाब के पौधे में लगे मिलीबग को पूरी तरह खत्म कर सकते हैं इसके लिए आप 1 लीटर पानी में 1 चम्मच नील थोथे को मिलाए और इसे 1 दिन के लिए छोड़ दें।
उसके बाद आप इस घोल को किसी स्प्रे बोतल में भरकर गुलाब के पौधों पर इसका छिड़काव करें इससे आपके मिलीबग पूरी तरह खत्म होने लगेंगे साथ ही जो भाग ज्यादा संक्रमित हो उन्हें हाथ की मदद से कटाई छटाई करें।
जिससे आपके पौधे को मिलीबग के आतंक से मुक्ति मिलेगी साथ ही आपका पौधा ढेर सारे फूल देने में सक्षम हो पाएगा।