किसानों के लिए राज्य सरकार ने निकाली शानदार स्कीम, 1 अप्रैल से सिंचाई का खर्चा होगा ना के बराबर, आइये आपको बताते हैं किस तरह आप भी कर सकते हैं अपनी बिजली की बचत।
किसानों के लिए आयी शानदार स्कीम
किसानों को खेती की और अग्रसर करने के लिए सरकार रोजाना नए तरह-तरह के प्लान किसानों के लिए बनाती रहती है जिससे कि उनकी आर्थिक वृद्धि हो सके और उन्हें आर्थिक सहायता भी मिल सके। गर्मी की शुरुआत होते ही किसानों को सबसे ज्यादा समस्या सिंचाई की आती है जिससे कि उन्हें बिजली बिल के बढ़ने की भी चिंता लगी रहती है। लेकिन अब किसानों को बिजली बिल की चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि राज्य सरकार ने एक ऐसी स्कीम निकाली है जिसके बाद 1 अप्रैल से बिजली पूरी तरह सस्ती हो जाएगी।

यह लाभ बिहार के किसानों को मिलेगा बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग द्वारा 1 अप्रैल से राज्य में बिजली दरों को बदल दिया गया है। साथ ही इसमें बिजली दरों को काफी सस्ता कर दिया गया है जिससे कि किसानों को और अन्य बिजली उपभोक्ताओं को बिजली काफी सस्ती मिलेगी और उनका बिजली बिल कम आने से उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा आइये आपको बताते हैं सरकार की इस स्कीम से किसानों को किस तरह मिलेगा फायदा।
1 अप्रैल से नहीं सिंचाई का खर्च होगा ना के बराबर
राज्य सरकार की इस स्कीम से कर किसानों को 79 पैसे प्रति यूनिट का फायदा मिलेगा। जिन लोगों ने स्मार्ट मीटर को अपने घर में लगाया है उन्हें प्रति यूनिट 25 पैसे बिजली पर कम खर्च नहीं होंगे। साथ ही गांव में रहने वाले उपभोक्ताओं को बिजली घरों में 54 पैसे की प्रति यूनिट की छूट मिलेगी जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों को काफी फायदा मिलेगा और किसानों को सिंचाई में किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी दो स्लैब बनाए गए हैं जिसमें जिनका 50 यूनिट से अधिक खपत होगी उन्हें 54 पैसे प्रति यूनिट की छूट का फायदा होगा और दूसरी तरफ प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट का फायदा मिलेगा जिससे कुल मिलाकर 79 पैसे प्रति यूनिट का फायदा राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा है। जिससे कि किसानों का खर्चा बहुत ही कम हो जाएगा और उन्हें प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली के पैसे चुकाने होंगे आइये आपको बताते हैं क्या है बिजली की नई दरें।
जानिए क्या होंगी नयी दरें
बिहार में बिजली की नई दरें तय की गई है जिससे किसानों को और अन्य उपभोक्ताओं को काफी सस्ते दरों पर बिजली दी जा रही है। जिसमें कुटीर ज्योति 0 से 50 यूनिट वालों को 7.42 रुपए प्रति यूनिट देना होगा। साथ ही जिनका 50 से ज्यादा यूनिट बिल आ रहा है और वह ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो उन्हें 7.42 प्रति यूनिट बिजली बिल देना होगा। शहरी उपभोक्ताओं के लिए 1 से लेकर 100 यूनिट तक 7.42 प्रति यूनिट बिल रहेगा। लेकिन जिन क्षेत्रों में 100 यूनिट से अधिक की खपत होती है और वहां घरेलू उपभोक्ता है तो उन्हें 8.95 प्रति यूनिट बिल चुकाना होगा। जिससे किसानों को और अन्य बिजली उपभोक्ताओं को इसका बेहतरीन फायदा मिलेगा।