300 करोड़ रुपये में बिकता है इस बिच्छू का जहर

300 करोड़ रुपये में बिकता है इस बिच्छू का जहर, कहीं भी मिल गया तो पूरा कर सकता है आपका अमीर बनने का सपना, जानिए कैसे कर सकते हैं पहचान।

300 करोड़ रुपये में बिकता है ये जहर

दुनिया भर में ऐसे कई सारे जीव जंतु पाए जाते हैं जिनकी कीमत का अंदाजा लगाना भी आपके बस की बात नहीं है। कई सारे ऐसे विचित्र जीव होते हैं जिनकी संख्या काफी कम होती है जिसके कारण यह जीव दुनिया के सबसे महंगे जीवों की लिस्ट में शामिल हो जाते हैं। आज भी हम आपको एक ऐसे ही जीव के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका जहर ‘तरल सोना’ कहलाता है। हम बात कर रहे हैं बिच्छू की। बिच्छू दुनिया भर में अपने खतरनाक जहर को लेकर प्रचलित है। लेकिन बिच्छू की एक ऐसी प्रजाति पाई जाती है जो की काफी दुर्लभ होती है जिसके जहर को दुनिया की सबसे महंगे पदार्थ में से एक माना जाता है। इसकी कीमत 39 मिलियन डॉलर प्रति गैलन तक होती है यदि इसे रुपयों में तोला जाए तो यह 332 करोड़ रुपए तक जाता है।

इसके जहर में कुछ खास यौगिक पाए जाते हैं जो कि कई खतरनाक गंभीर बीमारियों के लिए काम आते हैं इसका जहरीला जहर किसी की जिंदगी भी बचा सकता है जिस कारण इसका जहर बाजार में काफी ऊंची कीमतों पर बिकता है कई सारी फार्मा कंपनियां भी इसके लिए मोटी रकम चुकाने के लिए तैयार रहती है। इसके जहर से कई सारी दवाओं का निर्माण किया जाता है जो कि कई सारी गंभीर बीमारियों के इलाज में मददगार होती है आइये आपको बताते हैं आखिर क्यों है यह इतना कीमती।

यह भी पढ़ें Desi Jugaad Video: शख्स के सॉलिड जुगाड़ ने गर्मी को दी टक्कर, वीडियो देखकर यूजर्स हुए ठंडा-ठंडा कूल-कूल

माना जाता है काफी कीमती

इसके जहर को काफी ज्यादा कीमती माना जाता है क्योंकि इससे कई सारी ऐसी दवाओं का निर्माण किया जाता है जो बेहद ही मूल्यवान और असरकारक होती है। यह बिच्छू ज्यादातर रेगिस्तान में पाया जाता है इस बिच्छू का जहर इकट्ठा करना कोई मामूली काम नहीं है इसके जहर को निकालना में बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है उसके बाद इस लैब में शोध के लिए भेजा जाता है जिसमें विशेषज्ञ बहुत ही सावधानी बरतते हुए इसके जहर को दवाइयों लायक बनाते हैं। यह काम बहुत ही जोखिम भरा होता है यदि इसके जहर की एक बूंद भी किसी के ऊपर गिर जाए तो वहां बेहद ही घातक साबित हो सकती है इस शहर की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी ज्यादा की जाती है। लेकिन बहुत चुनिंदा लोग ही इसे अपने कारोबार में शामिल करते हैं क्योंकि यह बेहद खतरनाक और महंगा होता है।

इस तरह कर सकते हैं पहचान

यदि आप भी अमीर बनने का सपना देख रहे हैं तो यह बिच्छू आपको अमीर बनने में काफी ज्यादा सहायक होने वाला है इसके जहर की कीमत बाजार में इतनी ज्यादा मिलती है कि यदि यह आपको कहीं मिल गया तो इससे आप बहुत ही जल्द मालामाल हो सकते हैं। बिच्छू एक ऐसा जीव होता है जिसका एक डंक भी बेहद जानलेवा हो सकता है। इसके जहर को निकालने में यदि छोटी सी भी चूक हुई तो वह बहुत जानलेवा बन सकती है। यह बिच्छू ज्यादातर आम बिच्छुओं की तरह ही दिखाई देता है इसके डंक काफी ज्यादा तेज होते हैं।

यह भी पढ़ें मिक्सर ग्राइंडर के काले-पीले दागों को चुटकियों में दूर कर देगी ये 4 चीजें, जानिए कैसे करें इस्तेमाल ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *