Weather News: MP के मौसम में फिर बदली अपनी करवट अगले 2 दिनों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, आइये आपको बताते हैं किन जिलों को रहना होगा सावधान।
MP के मौसम ने फिर बदली करवट
मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से करवट ली है जिसके चलते मौसम अगले दो दिनों में और भी तेजी से बदलने वाला है मौसम विभाग ने इन बदलावों को देखते हुए अगले दो दिनों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम बहुत ही तीव्र गति से बदल सकता है। कहीं दिन में हल्की बारिश तो कहीं ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों तक मौसम में इसी तरह बदलाव जारी रह सकते हैं।

इन जिलों में जारी हुआ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
MP के अनुसार इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, सतना, सिंगरौली, अनूपपुर, अलीराजपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है इसके चलते इन जिलों में होने की संभावना भी बनी हुई है। भोपाल, मैहर, पांढुर्णा, ग्वालियर, रायसेन, जिले में तेज हवाएं चलने के साथ 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया जा रहा है।
एक्टिव विभोक्ष दिखायेगा असर
मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में पश्चिमी विभोक्ष एक्टिव हुआ है जिसके कारण मध्य प्रदेश के कई जिले बहुत ही ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। ओलावृष्टि और बारिश ने कई जिलों का हाल बुरा कर रखा है। भयंकर गर्मी के बीच मध्य प्रदेश के के जिलों में मौसम अचानक बिगड़ने से आंधी और तूफान का अनुमान जताया जा रहा है। बीते रविवार कई जगहों पर गर्मी के तेवर भी काफी ज्यादा दिखे तो कई जिलों में धूप-छाँव का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें MP के जिलों की ओर तेजी से बढ़ रहा है तबाही का तूफान, IMD ने जारी किया आंधी-बारिश होने का अलर्ट