सोने से भी महंगी बिकती है इस पेड़ की लकड़ी

सोने से भी महंगी बिकती है इस पेड़ की लकड़ी, आइये आपको बताते हैं की किस पेड़ से आप भी बन सकते हैं चंद दिनों में मालामाल।

सोने से भी महंगी लकड़ी

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसे पेड़ की खेती करने के बारे में बताएंगे जिसकी लकड़ियां सोने से भी महंगी बिकती है ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी लड़कियों की डिमांड बाजार में बहुत ही ज्यादा है और हर कोई व्यक्ति इसकी लड़कियों को अच्छी खासी कीमत पर खरीदता है जिससे इसकी खेती करके किसानों को चंद दिनों में लाखों करोड़ों की कमाई करने का अच्छा अवसर मिलता है इसमें लागत भी काफी ज्यादा कम लगती है और मुनाफा डबल होता है आईए जानते हैं कौन सा है यह पेड़ और कैसे करनी होगी आपको इसकी खेती।

यह भी पढ़ें गार्डन में लगे फलों और फूलों के पौधों का गर्मी से बचाव करने के लिए करें मटका खाद का इस्तेमाल, जानिए कैसे होती है तैयार ? मटका खाद का इस्तेमाल

इस तरह कर सकते हैं खेती

तो किसान भाइयों हम बात कर रहे हैं शीशम के पेड़ की खेती करने के बारे में शीशम के पेड़ों की खेती करना काफी ज्यादा आसान है इसके लिए आपको अच्छी जल निकासी वाली नम मिट्टी की आवश्यकता होगी आप दोमट मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं शीशम के पेड़ों को पर्याप्त धूप की भी आवश्यकता होती है आप किसी भी फसल की मेड़ पर इस पेड़ की खेती कर सकते हैं शीशम के पौधे सामान्य जलवायु में अच्छी तरह से विकसित होते हैं और बारिश के मौसम में इसकी खेती करना काफी अच्छा माना जाता है।

इसके पौधे अधिकतम 50 डिग्री और न्यूनतम 5 डिग्री तापमान को सहन कर सकते हैं रोपाई करने से पहले आप शीशम के बीजों को 24 घंटे तक पानी में भी कोई फिर अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में इसकी बुवाई करें शीशम के पेड़ों को कीड़ों से बचने के लिए नीला थोथा, जिंक क्लोराइड या अन्य कीटरक्षक रसायनों का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

चंद दिनों में होगा मुनाफा ही मुनाफा

शीशम के पेड़ों की खेती करना आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प होगा, इसके पौधे की लागत 50 से 100 रुपए तक होती है, यदि आप छोटे स्तर पर इसकी खेती करते हैं तो आपको 50 से 60 हजार का खर्चा सिंचाई की व्यवस्था खाद और कीटनाशकों पर भी आपका खर्चा आ सकता है। शीशम की लकड़ी से बाजार में कई फर्नीचरों का निर्माण किया जाता है फर्श और अन्य निर्माण कार्य में भी शीशम की लकड़ी काफी उपयोगी मानी जाती है जिससे इसकी मांग बाजार में बनी रहती है शीशम के पेड़ों को तैयार होने में लगभग 10 से 20 साल लग जाते हैं लेकिन इस दौरान आपको अच्छी आय प्राप्त करने का मौका मिलता है, यदि आप एक एकड़ में शीशम की 350 पेड़ लगाते हैं तो सिर्फ 6 से 7 साल में आप 10 से 20 लाख रुपए की तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें साधारण करेला छोड़ किसान भाई करें इस पंजाबी करेले की बुवाई, रोजाना होगी 3 हजार की कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *