अगले 24 घंटे में MP के 18 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, मध्य प्रदेश मैं मानसून के आते ही कई जिलों में भारी बारिश और खतरनाक आंधी तूफान देखा जा रहा है जिसके चलते मौसम विभाग लगातार अलग-अलग अलर्ट जिलों में जारी कर रहा है।
मौसम विभाग ने 23 और 24 जून को लेकर मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है मौसम विभाग का मानना है कि मंगलवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, उज्जैन, में भारी बारिश हो सकती है साथ ही इन जिलों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के जिलों का तापमान काफी ज्यादा नीचे आ गया है बारिश के कारण दिन के तापमान में काफी गिरावट आई है।
इन शहरों में बना ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश की हवाओं में इन दिनों काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है जिससे नमी में काफी ज्यादा कमी आई है IMD ने सागर, मालवा, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर, रतलाम जिलों में आती बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही नीमच, मंदसौर, देवास, जबलपुर, डिंडोरी, राजगढ़, सीहोर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज रिजल्ट जारी है।

मौसम विभाग ने मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडल, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, डिंडोरी, मैहर, उमरिया जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है जिसके चलते इन जिलों में लगातार दो दिनों तक बारिश का दौर देखा जा सकता है।
उत्तर पूर्वी क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश में इन दिनों एक लो प्रेशर एरिया एक्टिव है साथ ही एक ट्रेक लाइन भी बनी हुई है जिसके प्रभाव के कारण प्रदेश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है साथ ही मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 जून को मध्य प्रदेश के कई जिलों में भयंकर बारिश और आंधी तूफान चलने की भी संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें फेंगशुई के ये उपाय आपके घर में कभी नहीं होने देंगे धन-धान्य की कमी…