मनी प्लांट के ये 2 उपाय, बदल देंगे आपकी लाइफ का नज़रिया

मनी प्लांट के ये 2 उपाय, बदल देंगे आपकी लाइफ का नज़रिया, बहुत से लोगों के घर में मनी प्लांट का पौधा लगा होता है मान्यता है कि इस घर में लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है और जैसे-जैसे यह पौधा बड़ा होने लगता है इस तरह घर में भी पैसा बढ़ने लगता है।

हालांकि कई लोग इसे मात्र शो के लिए अपने घरों में लगाते हैं जिससे उनके घरों का वातावरण सुधार सके वही धार्मिक मान्यताओं और वास्तु के अनुसार माने तो मनी प्लांट का पौधा बहुत तेजी से फल देता है और आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाता है लेकिन जब इस नियम अनुसार लगाएं यानी सही दिशा सही तरीके और इसके कुछ उपाय के साथ यदि आप मनी प्लांट का पौधा घर में लगाएं तो यह आपकी कई सारी बड़ी से बड़ी समस्याओं को खत्म कर सकता है और धन पाने के रास्ते खोल सकता है तो आईए जानते हैं कौन से ये खास तरीके हैं जिससे आपको मनी प्लांट का पौधा घर में लगाने से फायदा ही फायदा होने वाला है।

मनी प्लांट के उपाय दिलाएंगे खूब फायदा

  • घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने से घर के सदस्यों की तरक्की होती है और साथ ही उनकी आय में भी बढ़ोत्तरी होती है ये लाभ तुरंत पाने के लिए आपको मनी प्लांट के साथ कुछ उपाय भी अपनाना चाहिए।
  • मनी प्लांट पर लाल रंग का रिबन या फिर रेशमी धागा बांधने से आपके घर में तेजी से धन का आगमन होता है और तेजी से उन्नति मिलना शुरू भी हो जाती है, साथ ही इस धागे को बांधने से रुके हुए कार्य भी शुरू हो जाते हैं, और आपका जीवन सफल हो जाता है।

यह भी पढ़ें सारे नुस्खे अपनाने के बाद भी पेड़ में नहीं आ रहा एक नींबू , तो रसोई में रखी ये चीज दिखाएगी कमाल, ढेरों नींबू से लद जाएगा पौधा

  • मनी प्लांट लगाने के पहले आपको इसकी सही दिशा का पता होना भी जरूरी है मनी प्लांट को दक्षिण दिशा में शुक्रवार के दिन ही लगाना शुभ माना जाता है इसे उत्तर या पूर्व दिशा में नहीं लगाया जाता मनी प्लांट को मिट्टी के गमले में ही लगाना चाहिए या फिर हरे रंग की कांच की बोतल और प्लास्टिक की बोतल में भी आप इसे लगा सकते हैं।
  • जिससे यह पौधा जल्दी से बड़ा हो और पहले लगे जैसे-जैसे मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी होगी वैसे ही आपके घर की कई समस्याएं दूर होगी मनी प्लांट की बेल का ऊपर जाना तरक्की दिलाता है इसलिए इसे सहारा देकर ऊपर की ओर बढ़ाया इस जमीन पर ना फेलने दे।
  • मनी प्लांट का पौधा वाकई बहुत ही शुभ होता है अगर आप इसमें शंख की कौड़िया बांधते हैं तो इससे धन और समृद्धि के देवी लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है और इससे धन-समृद्धि में वृद्धि भी होती है। कौड़िया बढ़ने से क्लेश से मुक्ति मिलती है।
  • घर में शांति बनी रहती है साथ ही शंख की कौड़ियों को बाँधने से आपके घर में सकारात्मक बनी रहती है और वातावरण में भी सुधार आता है जिस घर का हर एक सदस्य रोग मुक्त रहता है और खुशहाल जीवन जी पता है, यानि वास्तु के अनुसार देखा जाए तो मनी प्लांट का पौधा घर में लगाने से और इन उपायों को अपने से आपके जीवन में काफी अच्छे सुधार आएंगे।

यह भी पढ़ें चमेली और मोगरे के पौधे में आ जाएगी फूलों की बहार, बस 1 चम्मच भरके डालें ये खास चीज और देखें पौधे की तेजी से ग्रोथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *