इन 4 चीजों से तुरंत साफ हो जाएंगे फ्रिज के अंदर लगे काले-पीले जिद्दी दाग, नहीं करना पड़ेगा दोबारा से फ्रिज चेंज,घर के कोने-कोने की सफाई तो हर कोई व्यक्ति कर लेता है लेकिन कई बार हमारे घर में कुछ ऐसी चीज होती है जिनकी साफ सफाई करना हम भूल जाते हैं और यह सालों तक गंदी रहती है। फ्रिज को साफ करना हमारे एक बहुत ही बड़ी समस्या हो सकती है, ऐसा करने में कई बार हमें करंट लगने का खतरा भी होता है।
फ्रिज में हम कोल्ड ड्रिंक या अपने खाने पीने के कई सारे सामान रखते हैं जिससे कई बार हमारे फ्रिज में दाग लग जाते हैं और उनके एक-एक पार्ट को निकालकर साफ करने में हमें काफी मेहनत की लगती है यदि हम फ्रिज को नियमित रूप से साफ नहीं करते तो इसमें गंदगी जम जाती है और हमारा फ्रिज बदबूदार हो जाता है आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको फ्रिज को साफ करने के कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बड़ी ही आसानी से अपने फ्रिज को चमक सकेंगे और इनके जिद्दी दागों को साफ कर सकेंगे।

काले-पीले जिद्दी दागों को ऐसे करें मिनटों में दूर
बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल
फ्रिज के पार्ट्स को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं इन दोनों चीजों को आपको एक लीटर गर्म पानी में मिला लेना है फिर इस मिश्रण को तैयार करने के बाद आपको एक नॉर्मल कपड़ा या स्क्रबर स्पंज की मदद से रगड़कर साफ कर लेना है आपको इस 15 से 20 मिनट तक साफ करना होगा जिसके बाद आप देखेंगे कि आपका फ्रिज चमक उठेगा और अपनी तरह से इसका एक-एक पार्ट साफ हो जाएगा।
व्हाइट विनेगर का देखें कमाल
कई बार हमारे फ्रिज में गंदगी जम जाने की वजह से बदबू भी आन लग जाती है यह बदबू हमारी फ्रिज में जमा हो रहे बैक्टीरिया की वजह से आती है ऐसे में आपको व्हाइट में विनेगर का इस्तेमाल करना चाहिए इसके लिए एक स्प्रे बोतल ले उसमें एक कप विनेगर और एक कप पानी मिलाए फिर इसे 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे उसके बाद आप इसे साफ कर ले ऐसा करने से आपके फ्रिज में जमा हो रही गंदगी बदबू और बैक्टीरिया दूर हो जाएंगे।
शेल्फ और ट्रे को ऐसे करें साफ
अगर आप फ्रिज की डीप क्लीनिंग कर रहे हैं तो आप फ्रिज के अंदर के शेल्फ और ट्रे को बाहर निकले इन्हें एक डिशवॉश लिक्विड के साथ थोड़ा सा नींबू का रस और सिरका मिलाकर अच्छी तरह से धो ले और रगड़कर इन्हें साफ कर ले इस तरीके में आपको ना ही ज्यादा मेहनत लगेगी और आपके फ्रिज के अंदर के पार्ट्स भी आसानी से साफ हो जाएंगे।