60 दिनों में बंपर रिटर्न देगी बैंगन की ये 5 किस्में, एक बार बुवाई करने पर किसान भाइयों को मिलेगा तगड़ी कमाई का साधन आइये आपको बताते हैं किस तरह कर हो सकती है इनकी बुवाई।
60 दिनों में मिलेगा बंपर रिटर्न
किसान अक्सर ऐसी फसल की तलाश में रहते हैं जो कि उन्हें कम लागत और कम दिनों में बेहतरीन उत्पादन दे सके। आज हम एक ऐसे ही फसल के बारे में आपको बता रहे हैं जो कि किसानों को तगड़ा मुनाफा देने में सक्षम होती है। हम बात कर रहे हैं बैगन की। बैगन एक ऐसी फसल मानी जाती है जो की 60 दिनों में ही बंपर रिटर्न का फायदा देती है। इससे आपको खेती से बहुत ही अच्छा मुनाफा मिलता है। साथ ही किसान भाइयों की आय को बढ़ाने का यह एक शानदार उपाय माना जाता है।

बैंगन की कई सारी ऐसी किस्मे होती है जो कि जल्द तैयार होने के साथ-साथ मुनाफेदार भी होती है। उनकी फसल की खेती करने से आपको बहुत ही तगड़ा मुनाफा मिलता है। आइये आज हम आपको बताते हैं बैंगन की कौन सी किस्म आपको करेगी मालामाल।
यह भी पढ़ें कम पानी और बंजर इलाकों के लिए लाजवाब है इस फसल की खेती, स्वाद और कीमत के लिए दुनिया भर में है मशहूर
बैंगन की ये किस्में करेंगी मालामाल
मार्च के महीने में आप बैगन की इन पांच किस्म की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं–
- बैंगन की अर्का निधि किस्म बैक्टीरियल विल्ट रोगों के प्रति प्रतिरोधी है यह किस्म प्रति हेक्टेयर में 250 से 300 कुंटल का उत्पादन देती है साथ ही यह 70 से 80 दिनों में उपज के लिए तैयार हो जाती है जिससे कि किसानों को बहुत ही जल्द मुनाफा मिलता है।
- पूसा क्रांति भी बैंगन की एक बेहद ही लोकप्रिय किस्म मानी जाती है जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित किया गया है यह किस्म 65 से 75 दिनों में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है साथ ही यह प्रति हेक्टर में 200 से 250 कुंतल का उत्पादन देती है।
- बैगन की स्वर्णा किस्म अच्छी उपज और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए बेहतरीन मानी जाती है इस किस्म के फल चमकदार और बैंगनी रंग के होते हैं यह किम कई जलवायु में उगाई जा सकती है साथ यह प्रति हेक्टर से 300 से 350 तक क्विंटल का उत्पादन देती है यह 60 दिनों में तुड़ाई के लिए तैयार भी हो जाती है।
- अर्का शीतल बैंगन की एक ऐसी किस्म मानी जाती है जो की विशेष रूप से शूट और फल छेदक कीटों के खिलाफ प्रतिरोध के रूप में विकसित की गई है यह 60 से 70 दिनों में पहली तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है और प्रति हेक्टर 200 से 250 कुंतल तक का उत्पादन देती है।
- हिसार प्रगति बैगन की एक उच्च किस्म मानी जाती है जिसकी खेती करने से किसान बेहद ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं यह किस्म प्रति हेक्टेयर 300 से 450 कुंतल तक का उत्पादन देती है साथ ही इसकी खेती 60 से 90 दिनों में पूरी हो जाती है।