बाजार में अपने धमाकेदार फीचर्स से शिमला जैसी ठंडक का मजा दे रहे हैं ये शानदार AC, आइये आपको बताते हैं क्या है इनकी कीमत।
बाजार में आ रहे हैं सस्ते AC
गर्मियां शुरू होते ही बाजार में AC की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिससे मार्केट में AC का दाम काफी ज्यादा होने लगता है। गर्मियों से राहत दिलाने में AC अपना बहुत ही अच्छा रोल निभाते हैं भीषण गर्मी के कारण पंखे कूलर बिल्कुल भी काम नहीं करते हैं जिससे कि बाजार में लोग सस्ते AC की डिमांड करने लगते हैं आज हम आपको कुछ ऐसे AC की जानकारी देने वाले हैं जो की बाजार में बहुत ही सस्ते दामों पर उपलब्ध है साथ ही उनके फीचर्स आपके घर में शिमला जैसे ठंडक का मजा देंगे आइये जानते हैं कौन से हैं यह AC और क्या है इनकी कीमत।

Elista 1.5 Ton AC
बाजार में Elista की नई रेंज काफी ज्यादा धमाल मचा रही है इसका 1 टन कैपेसिटी वाला AC इनवर्टर और फिक्स्ड स्पीड दोनों के साथ काम करता है। साथ ही यह आपके कमरे को शिमला जैसी ठंडक का अनुबभाव देगा। कम बजट में यह AC आपको बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ मिल रहा है इसमें हंड्रेड परसेंट कॉपर कंडेंसर लगा हुआ है जो की बेहतरीन कूलिंग का अनुभव देता है जंग से सुरक्षा और लंबे समय तक टिकाऊपन के लिए यह AC मार्केट में बहुत ही ज्यादा फेमस हो रहा है इससे आपका बिजली बिल भी काफी काम आता है यह AC 32 रेफ्रिजरेंट के साथ आता है जो की इको फ्रेंडली भी माना जाता है। इस AC में 0.5 वाट बिजली स्टैंड बाय मोड में खर्च होती है जिससे कि बिजली की बचत भी काफी ज्यादा होती है। इस AC में आपको 5 साल की वारन्टी भी दी जा रही है। साथ ही इसके 1 टन इन्वर्टर मॉडल की कीमत 44,490 रुपए है और 2 टन वाले मॉडल की कीमत ₹65,900 रुपए है।
Lloyd 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC
Lloyd का फाइव स्टार AC नॉन इनवर्टर 1 स्टार AC की तुलना में बिजली की खपत काफी ज्यादा काम करता है। साथ ही इससे बिजली की 25% तक बचत होती है इसमें ऑटो रीस्टार्ट का फीचर भी शामिल किया गया है यह फीचर पावर कट होने के बाद काम करता है। इस AC में कॉपर कंडेंसर लगा हुआ है जो कि इसकी बेहतरीन कूलिंग प्रदान करता है इसमें स्लीप मोड भी दिया जा रहा है साथ ही नींद के दौरान इसका टेंपरेचर ऑटो एडजेस्ट हो जाता है इस AC के 1.5 टन के फीचर की कीमत 41,490 रुपए है।
Daikin 2023 Model 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC
Daikin का 1 Ton 5 स्टार स्प्लिट इनवर्टर AC गर्मियों में बेहतरीन कूलिंग प्रदान करता है इसमें साफ और शुद्ध हवा के लिए डीयू क्लीन टेक्नोलॉजी भी दी गई है यह आपके बड़े कमरे के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। साथ ही इसके कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है। यह 45 डिग्री के तापमान में भी आपको बेहतरीन कूलिंग का आनंद देता है। इसमें 38db का नॉइस लेवल लगा हुआ है जिससे इसमें शोर भी बिल्कुल नहीं होता। इस 1.5 टन वाले AC की कीमत ₹45,990 रुपए है।