Meesho का धंधा ठप कर देंगी ये क्लॉथ साईट्स

Meesho का धंधा ठप कर देंगी ये क्लॉथ साईट्स, 300 नहीं मात्र 99 रुपए में स्टाइलिश कपड़ों की धड़ाधड़ होगी फ्री डिलीवरी, अकसर लोग आजकल ऑनलाइन कपड़ों को खरीदना पसंद करते हैं ऑनलाइन बहुत ही अच्छे और स्टाइलिश कपड़े बहुत ही कम दाम में मिल जाते हैं जिससे लोगों को बाजार जाकर बहुत सारे पैसे खर्च नहीं करने पड़ते आज हम आपको कुछ ऐसी ही ऑनलाइन साइट्स के बारे में बता दे जा रहे हैं जो की Meesho से भी कई गुणा सस्ते दामों में कपड़ों की फ्री डिलीवरी कर रही है।

इन क्लॉथ साइट्स से आप आसानी से कपड़े घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं इसमें स्टाइलिश कपड़े कम दामों में मिल रहे हैं इसमें आपको बहुत ज्यादा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिससे आप काफी किफायती दामों पर महंगे और स्टाइलिश कपड़ों को बहुत ही कम दाम में अपना बना सकते हैं आइए आपको बताते हैं कौन-सी है यह साइट्स जो Meesho का भी धंधा कर देंगे ठप।

ये 3 साइट्स देती है बहुत कम दाम में स्टाइलिश कपड़ें

दोस्तों हम जिस साइट के बारे में बताने जा रहे हैं वह है क्लाउड गारमेंट्स साइट यह इंस्टाग्राम वेबसाइट है जहां पर आप बहुत ही काम खर्चे में काफी स्टाइलिश वीमेन क्लोथ्स खरीद सकते हैं, यह वेबसाइट आपको 99 से 150 रूपए के प्राइस में कपड़े देखने को मिल जाएंगे साथ ही यह आपके में फ्री डिलीवरी के साथ कपड़े देकर जाएंगे, नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके आप इनकी साइट पर विजिट कर सकते है।

https://www.instagram.com/cloud_garments

यह भी पढ़ें कड़क नारियल का खोल उतारने में होती है परेशानी तो आजमाएं यह उपाय, सिर्फ 10 सेकंड में बिना मेहनत के आसानी से निकलेगा नारियल

दोस्तों आप zupto_official इंस्टाग्राम साइट से मेन क्लोथ्स सिर्फ 99 से लेकर 189 रूपए तक की कीमत में खरीद सकते है इस साइट से आपके काफी सस्ते दाम में स्टाइलिश और ब्रांडेड टीशर्ट ऑर्डर कर सकते है, यह आपके घर पर क्लोथ्स डिलीवर करके जाएंगे और आपको काफी कम कीमत में ढेरों कपड़े मिल जाएंगे, नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके आप इनकी साइट पर विजिट कर सकते है।

https://www.instagram.com/zupto_official

हमारी तीसरी साइट shopsy है, shopsy फ्लिपकार्ट की ही फ्रेंचाइजी है लेकिन shopsy साइट पर कपड़े काफी कम दाम में और अच्छी क्वालिटी के मिलते हैं यहां पर आप वीमेन और मेन दोनों ही क्लोथ्स काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं और यह साइट आपको फ्री डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान करती है कपड़े 130 से लेकर 199 रुपए की कीमत में shopsy से आप हर पैटर्न के कपड़े खरीद सकते हैं, नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके आप इनकी साइट पर विजिट कर सकते है।

https://www.shopsy.in/

यह भी पढ़ें किचन के कोने-खच्चों में छोटे-छोटे तिलचट्टो ने बसा लिया है अपना घर तो इन नेचुरल तरीकों से किचन को बनाए कॉकरोच फ्री, 100% होगा खात्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *