कबूतरों के आतंक को चुटकियों में खत्म कर देंगे ये जुगाड़, बालकनी में नहीं भटकेगा एक भी कबूतर, आइये आपको बताते हैं इनके इस्तेमाल का सही तरीका।
कबूतरों के आतंक से हो चुके हैं परेशान
अक्सर लोगों के घर की बालकानियों में पक्षियों और कबूतरों का आतंक मचा ही रहता है। चिड़िया और कबूतरों का आना घर में बहुत ही ज्यादा परेशानी का कारण बन जाता है क्योंकि यह कबूतर घर की बालकनी को पूरी तरह गंदा कर देते हैं। साथ ही उनकी बीट से भी काफी ज्यादा बदबू आती है जिसके कारण लोग बहुत ही ज्यादा परेशान होकर तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं। लेकिन कई बार बहुत सारे उपाय को आजमाने के बाद में भी कबूतरों का आतंक उनकी बालकनी में खत्म नहीं हो पाता और उन्हें पर कबूतर लगातार परेशान करते रहते हैं। जिस कारण वह बहुत ज्यादा तंग आ जाते हैं।

आज भी हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे कि आप कबूतरों के आतंक से तुरंत ही निजात पा सकते हैं। यदि इस ट्रिक को आपने अपनी बालकनी में फॉलो कर लिया तो इससे आपके बालकनी में कबूतरों का आना-जाना बिलकुल ही बंद हो जाएगा। साथ ही कबूतर आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं करेंगे। आइये आपको बताते हैं कि यह ट्रिक कैसे करेंगी ये काम।
इस जुगाड़ से नहीं भटकेगा एक भी कबूतर-
- कबूतरों को अपनी बालकानियों से दूर रखने के लिए आप बालकानियों में कांटेदार पौधों को लगा सकते हैं। कुछ ऐसे फूल भी आते हैं जिनके पौधों में कांटे पाए जाते हैं जिसके कारण जब भी कबूतर आपकी बालकनी में आएंगे, उन कांटे भरे पौधों से उनको चुभन होगी। जिसके कारण वे बहुत ही जल्द आपकी बालकानियों में आना-जाना बंद कर देंगे और आपकी बालकानियों में बिल्कुल भी गंदगी नहीं मचाएंगे।
- साथ ही आप कबूतरों का आना-जाना बंद करने के लिए आप बालकनी में स्प्रे बोतल से मिर्च वाले पानी का छिड़काव कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में पानी भर लेना है और उसमें लाल मिर्च और या काली मिर्च को मिला देना है। उसके बाद इस स्प्रे बोतल से पूरी बालकनी में छिड़काव कर देना है जिससे कि कबूतर को उनकी गंध पसंद नहीं आएगी और वह वहां से भाग जाएंगे।
- इसके अलावा आप अपने घर में ऐसे कुछ पौधे लगा सकते हैं जिनकी गंध कबूतरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं है। आप अपने घरों में प्याज और पुदीने का पौधा भी लगा सकते हैं जिसके बाद आपके घर में कबूतर आना-जाना बंद कर देंगे।
- आप कबूतरों से घर को बचाने के लिए जाल का इस्तेमाल भी कर कर सकते हैं जिसके बाद आपके घरों में कबूतर कभी भी प्रवेश नहीं करेंगे।