गर्मी में पीने का पानी ठंडा रखने के ये देसी नुस्खे आएंगे आपके खूब काम, नहीं पड़ेगी महंगे फ्रीज खरीदने की जरुरत… गर्मी के समय हमें अक्सर ठंडा पानी पीने की आदत होती है और ठंडा पानी हमारे शरीर को ठंडक पहुंचता है ऐसे में हमें पानी ठंडा करने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसमें हमारा काफी खर्च होता है कई बार फ्रीज ना होने के कारण हमें गर्म पानी पीकर ही गुजारा करना होता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे खास तरीके बताएंगे जिसमें आपको फेस खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप बड़ी ही आसानी से बिना मेहनत और बिना खर्चे के अपने पीने के पानी को ठंडा रख सकते हैं इसके लिए आपको कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने हैं जिसके पास आपकी गर्मी में ठंडे-ठंडे पानी का आनंद ले पाएंगे।
घर के मटके के साथ करें ये उपाय
कई लोग घर में पानी को ठंडा रखने के लिए मटके का इस्तेमाल करते हैं मटके में पानी साफ और ठंडा रह पाता है लेकिन यदि आप मटके के कुछ खास उपाय अपनाएं तो उसे आप फ्रिज जैसा ठंडा पानी मटके के जरिए पी पाएंगे इसके लिए आपको फिटकरी का उपयोग करना होगा मटके में पानी भरने से पहले फिटकरी का एक टुकड़ा पानी में डुबोकर निकाल लें इससे पानी साफ और ठंडा रहेगा साथ ही मटके को आपको छायादार जगह पर रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें रसोई में रखी इन 4 चीजों से जला हुआ कुकर भी होगा मिनटों में साफ, जानिए क्या है ट्रिक
मटके को सीधी धूप से दूर रखें और हमेशा मटके को साफ करने के लिए पानी और नमक के घोल का इस्तेमाल करें ऐसा करने से बैक्टीरिया भी दूर होते हैं साथ ही मटके पानी को लंबे समय तक काफी ठंडा रखता है आप मटके का पानी ठंडा करने के लिए जूट की बोरी को गिला करके उसे मटके के चारों तरफ लपेट ले और मटके के ऊपर स्टील की प्लेट रखने की जगह मिट्टी की प्लेट रखें आप चाहे तो तांबे की प्लेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसा करने से मटके का पानी बहुत ही जल्दी ठंडा हो जाता है और लंबे समय तक मटका पानी को ठंडा रखता है।
ये असरदार नुस्खें आएंगे काम
स्टैप 1
यदि आप बड़ी बोतल में पानी भरकर रखते हैं यानी वॉटर कैन का इस्तेमाल करते हैं तो उसका पानी भी आप लंबे समय तक बर्फ जैसा ठंडा रख सकते हैं इसके लिए आपको जूट के कपड़े को इस वॉटर कैन के चारों तरफ लपेट लेना है इस जूट के कपड़े को गीला कर लेना है और फिर कुछ देर तक ठंडा टेंपरेचर में इस बोतल को रखें यानी आप इस बोतल को कूलर के सामने या फिर पंखे के नीचे रख सकते हैं कुछ देर तक इस ठंडी टेंपरेचर में रखने के बाद आपका वॉटर कैन का पानी पूरी तरह से ठंडा हो जाएगा और लंबे समय तक आप इस ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकेंगे ।
स्टैप 2
यदि आप गर्मी में ठंडा पानी पीना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्टील की जगह तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल करें दोस्तों यदि आप अपनी को तांबे के बर्तनों में भरकर रखते हैं तो इससे पानी गर्म नहीं होता है और तांबे के बर्तन पानी को ठंडक पहुंचाने का काम करते हैं साथ ही इससे पानी के खराब बैक्टीरिया भी मर जाते हैं और पानी पूरी तरह से साफ हो जाता है जो कि आपका स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है इसलिए तांबे के बर्तनों का पानी पीने की सलाह कई एक्सपट्र्स देते हैं यदि आप ही तांबे के बर्तनों का आज से ही इस्तेमाल करना शुरू कर दे तो इससे आप गर्मियों के सीजन में ठंडा पानी का आनंद ले पाएंगे और आपको फ्रिज का महंगा खर्चा उठाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।