बिना डिटर्जेंट के सफेद कपड़ों पर जमें जिद्दी दागों को चुटकियों में गायब करेंगी ये जादुई ट्रिक्स, आइये आपको बताते हैं किस तरह से आप कर सकते हैं इन ट्रिक्स का इस्तेमाल।
बिना डिटर्जेंट के सफेद कपड़े होंगे साफ
कई लोगों को सफेद कपड़े पहनने का बहुत ही ज्यादा शौक होता है। जिस कारण भी बाजार से महंगे-महंगे और डिजाइनर सफेद कलर के कपड़े लेकर आते हैं, लेकिन कई बार बाहर जाने या फिर कुछ खाने-पीने के कारण उनके कपड़ों में कुछ जिद्दी दाग लग जाते हैं। जिनको साफ करना उनके लिए बेहद ही मुश्किल भरा काम होने लगता है। यह जिद्दी दाग बेहद ही अजीब होते हैं जिनको मिटाना इतना आसान नहीं होता। इसके लिए लोग कई सारे आजमाते हैं। साथ ही कई सारे महंगे-महंगे डिटर्जेंट पर अपना पैसा व्यर्थ कर देते हैं। जिसके कारण लोगों के बहुत ही ज्यादा पैसे बर्बाद होते हैं, साथ ही उनकी मेहनत भी बहुत ज्यादा खराब होती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आपका सफेद कपड़ो पर लगे जिद्दी दाग मिनटों में ही साफ हो जाएंगे। इसके लिए आपको डिटर्जेंट की भी आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है। आईए जानते हैं कौन सी है यह ट्रिक जो आपके सफेद कपड़ो को मिनटों में चमकाएंगी।
ये जादुई ट्रिक्स करेंगी मिनटों में कमाल
- यदि आपके सफेद कपड़ो पर भी जिद्दी दाग लग गए हैं और है नहीं पा रहे हैं तो आप इसके लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू सफेद कपड़ो से निशान को दूर करने का एक कारगर उपाय माना जाता है। इसको कपड़ों को नींबू से साफ करने के लिए आप सबसे पहले नींबू को दो टुकड़ों में काट ले। उसके बाद नींबू के रस को जिद्दी दाग पर निचोड़ दें उसके बाद इसे 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दे। आधे घंटे बाद आप पानी से कपड़े को साफ कर ले। इसमें आपको डिटर्जेंट की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही आपके सफेद कपड़े भी पूरी तरह साफ हो जाएंगे।
- कपड़ों से जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल भी करते कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच सिरके को आधे लीटर पानी में मिलाना है। उसके बाद इसके इस घोल को दागों के ऊपर छिड़क देना है। फिर 15 मिनट बाद दाग को हल्के हाथ से रब करना है जिससे कि आपके सारे दाग धीरे-धीरे गायब होने लगेंगे और आपको महंगे डिटर्जेंट लाने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
- सफेद कपड़ो पर लगे दाग काफी ज्यादा परेशानी का कारण बन जाते हैं। यदि आपके कपड़ो पर भी लगे सफेद दाग सफ नहीं हो रहे हैं तो आप इसके लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का उपयोग कर सकते हैं। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक बाल्टी में साबुन और पानी मिलाकर डालें। उसके दो-तीन घंटे बाद कपड़े को रगड़ते हुए गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपका सफेद कपड़ो पर लगे दाग पूरी तरह साफ हो जाएंगे।
- ध्यान रखें जब भी आपके सफेद कपड़ो पर हल्दी का दाग लगा हो तो आप इसे धोने के बाद धूप में टांग दें जिससे कि आपका सफेद दाग बहुत ही जल्द गायब हो जायेगा।