आम के साइज को दोगुना बढ़ा देगी यह 2 ग्राम की दवा

आम के साइज को दोगुना बढ़ा देगी यह 2 ग्राम की दवा, एक ही पेड़ पर लगेंगे सैकड़ो फल, आइये आपको बताते हैं इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका।

आम का साइज होगा दोगुना

गर्मियों में कई सारे किसान आम के पौधों की बागवानी करते हैं। आम के खेतों में बागवानी करते समय किसानों को कई तरह की समस्याएं आती है आम का उत्पादन होने के बाद उसके साइज में कमी रह जाने के कारण उसका मुनाफा ज्यादा नहीं मिल पाता है। आज हम आपको आम के साइज बढ़ाने के लिए एक ऐसी 2 ग्राम की दवा के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे एक ही पेड़ पर सैकड़ो फलों की भरमार हो जाएगी और इससे आपका आम का साइज भी दोगुना होगा और आपके आम भी रसीले और मीठे होंगे आइये आपको बताते हैं किस तरह आप कर सकते हैं अपने पौधों पर इस 2 ग्राम की दवा का छिड़काव।

यह भी पढ़ें आखिर क्यों कहा जाता है महुआ की छाल को अमृत..? एक बार कर लिया इस तरह से इस्तेमाल तो भूल जायेंगे डॉक्टरों का पता

इस 2 ग्राम की दवा से लगेंगे सैकड़ों फल

आम की पैदावार बढ़ाने और साइज बड़ा करने के लिए कई खाद बाजार में मिलती है लेकिन आज हम आपको जिस खाद के बारे में बताने जा रहे हैं उसको डालते ही आपका आम का साइज तेजी से बढ़ने लगेगा। इसके लिए आप जिप्सम और पोटेशियम नाइट्रेट का उपयोग कर सकते हैं। जिप्सम में कैल्शियम और सल्फर पाया जाता है आम के पौधों के विकास के लिए और उसका साइज दोगुना करने के लिए जिप्सम बहुत ही आवश्यक होता है। जिप्सम से मिट्टी में जल का प्रभाव बेहतरीन बनता है और आम की फसल की गुणवत्ता में सुधार होता है। इससे रोग भी नियंत्रित होते हैं। पोटेशियम नाइट्रेट में मौजूद नाइट्रोजन और पोटेशियम की मात्रा आम के पौधों में लगे फलों को झड़ने से रोकते हैं। साथ ही इससे आपका आम के फलों के साइज भी तेजी से बढ़ता है इसके लिए आप इनका इस्तेमाल करके आम की बेहतरीन ग्रोथ कर सकते हैं।

जानिए क्या है इस्तेमाल का तरीका

जिप्सम का उपयोग अपने पौधों में करने के लिए आप सबसे पहले मिट्टी की निराई-गुड़ाई अच्छे से करें .उसके बाद गमले के साइड थोड़ी सी मिट्टी को बाहर निकाल लें फिर इसमें 5 से 10 ग्राम जिप्सम फर्टिलाइजर को मिट्टी में डालें। जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ेगी और आम की गुणवत्ता में सुधार होगा। आप दो ग्राम पोटेशियम नाइट्रेट को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर भी आम के पौधे पर इसका छिड़काव कर सकते हैं इससे आपके पौधे की ग्रोथ बहुत ही तेजी से होती है और फलों का साइज भी तेजी से बढ़ता है।

यह भी पढ़ें कभी टूटकर नहीं झड़ेंगे बाल बस 1 बार डाइट में शामिल कर लें ये ताकतवर ड्राई फ्रूट, हमेशा-हमेशा के लिए भूल जायेंगे बालों का सफेद होना और रूखापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *