साधारण बकरी नहीं नोट छापने की मशीन है ये नस्ल, खेती-बाड़ी के साथ-साथ अब बकरी पालन भी किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए एक बहुत ही अच्छा स्रोत बन रहा है, बकरियों की कई ऐसी उच्च नस्ल होती है जिनका पालन करके हम लाखों रुपए कमा सकते हैं, आज हम भी आपको एक ऐसे ही नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं, इस बकरी का पालन करके आपकी लाखों की कमाई कर सकते हैं और आपको काफी कम निवेश करना होगा।
कैसे करें इसका पालन ?
हम बात कर रहे हैं बीटल नस्ल की बकरी के बारे में, बीटल नस्ल की प्रक्रिया आपके लिए एक बहुत ही अच्छा व्यवसाय विकल्प साबित हो सकती है इसका मांस और दूध उत्पादन बेहतर है साथ ही बीटल नस्ल की बकरीया भारत के साथ-साथ पंजाब क्षेत्र में भी पाई जाती, कई स्थानों पर बड़े स्तर पर इस बकरी का पालन किया जाता है जिससे किसान बहुत ही अच्छा डबल प्रॉफिट कमा पाते हैं बीटल नस्ल की बकरीया लंबी टांगों वाली होती है, उनके कान लटके और लंबे होते हैं छोटी पूछ और पीछे की और मुड़े हुए सिंह होते हैं, किसान इस तरह इस बकरी की पहचान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें गरीबों के ऐश कराएगी इस नस्ल की बकरी, पालन करके किसानों को मिलेगा धमाकेदार मुनाफा
उनका पालन करने में आपको कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना होगा जैसे उनके रहने का आवास, आहार और स्वास्थ्य की देखभाल करना बकरियों को स्वच्छ हवादार और धूपदार जगह पर पालना चाहिए साथ ही आप उनके आहार में हरा चारा, सूखा चारा और अनाज शामिल कर सकते हैं यदि आप इन्हें कुछ और मिनरल्स भी दे तो उससे भी उनके आहार की पूर्ति होती है और उनके दूध देने की क्षमता बढ़ती है,
बीटल बकरियां आमतौर पर 21 से 22 महीने की उम्र में पहली बार बच्चे देना शुरू करती है और एक बार में एक से तीन बच्चे पैदा कर सकती है जिसे आप इनका और भी बड़े स्तर पर व्यवसाय कर सकते हैं बीटल बकरियां 2.0 से 2.25 किलो दूध प्रतिदिन देती है यानी एक ब्यांत में यह बकरियां 150 से लेकर 200 किलो दूध दे सकती है बीटल बकरियां मांस उत्पादन के लिए भी अच्छी मानी जाती है और इनका वजन 60 से 70 किलो तक होता है।
पशुपालकों को कराएगी लाखों का मुनाफा
इस बकरी का पालन करके वाकई आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा होने वाला है बीटल बकरी प्रतिवर्ष 200 से 300 लीटर दूध देती है जिसकी कीमत बाजार में 80 से 90 रुपए प्रति लीटर होती है यदि आप छोटे स्तर पर 10 बकरी का पालन करके भी शुरुआत करते हैं तो साल भर में आप इससे 4 गुना मुनाफा कमा सकते हैं यदि 100 बकरियों का व्यवसाय आप बड़े स्तर पर करते हैं तो इससे आपको लगभग 25 से 30 लाख का मुनाफा हो सकता है।