'गरीबों की गाय' कहलाने वाली इस नस्ल की बकरी'गरीबों की गाय' कहलाने वाली इस नस्ल की बकरी

‘गरीबों की गाय’ कहलाने वाली इस नस्ल की बकरी रोजाना देती है बाल्टी भर दूध, इस नस्ल का पालन करने से पशुपालक किसानों की आय बहुत ही तेजी से बढ़ने लगती है आइये आपको इस नस्ल की बकरी की पूरी जानकारी देते हैं।

‘गरीबों की गाय’ मानी जाती है ये नस्ल

पशुपालक किसान अपनी आय को बढ़ाने के लिए कई सारी पशुओं की उन्नत नस्लों का पालन करते हैं जिससे उन्हें बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट होता है। कई बार बकरियों की कई सारी उन्नत नस्लों का पालन करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नस्ल की बकरी की जानकारी देने वाले हैं, जिसे ‘गरीबों की गाय’ कहा जाता है। इस नस्ल की बकरी रोजाना बाल्टी भर दूध देती है जिससे कि पशुपालकों की आय बहुत ही तेजी से बढ़ने लगती है। हम बात कर रहे हैं बीटल नस्ल की बकरी के बारे में बीटल नस्ल की बकरी दूध उत्पादन के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। साथ ही बीटल नस्ल की बकरी अन्य बकरियों से काफी अलग दिखाई देती है। इसके पैर लंबे होते हैं और कान भी इसके लंबे और लटकते हुए होते हैं। इसके सींग पीछे की और घुमावदार होते हैं। साथ ही इसकी एक बकरे का वजन 50 से 70 किलो तक हो सकता है और एक बकरी का वजन 40 से 45 किलोग्राम हो सकता है। यह बकरी 2 से 3 लीटर दूध रोजाना देती है जिससे कि पशुपालक किसानों के आय बहुत ही तेजी से बढ़ने लगती है।

‘गरीबों की गाय’ कहलाने वाली इस नस्ल की बकरी

यह बकरी सामान्य पशुओं की तरह ही चारा खाती है जिसके कारण आपको इसके लिए अलग से किसी चारे का प्रबंध नहीं करना होता है। इसकी बकरी की कीमत बाजार में 25 से 30 हजार रुपए प्रति बकरी मिलती है जिससे कि किसानों को इसे बेचकर भी बहुत ज्यादा मुनाफा होने लगता है।

यह भी पढ़ें प्याज के कंद का साइज डबल करने के लिए किसान ने बताया जादुई फार्मूला, खुदाई के 10 दिन पहले कर लें ड्रम का जुगाड़, VIDEO में देखें कमाल

बेहद ही आसानी से हो जाता है पालन

बीटल नस्ल की बकरियों का पालन आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसकी बकरियां घास, पत्ते, झाड़ियां, मक्का, जौ, सोयाबीन, कपास आदि के आहार पर ही बहुत अच्छा दूध उत्पादन देती है। साथ ही इन बकरियों को ताजा पानी उपलब्ध कराना बेहद ही अच्छा माना जाता है। इन बकरियों को चार बहुत ही कम लगता है जिसके कारण यह बकरी किसानों के लिए वरदान मानी जाती है। बीटल नस्ल की बकरी डेढ़ साल में करीब दो बच्चों को जन्म देती है। साथ ही अन्य बकरियों के मुताबिक बहुत ज्यादा दूध उत्पादन करने में सक्षम होती है। यदि आप इसका पालन करना चाहते हैं तो आप इसका पालन कुछ बकरियों से ही शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं होती है। सिर्फ थोड़े से आहार से ही यह बकरियां बहुत अच्छा दूध देती है। बीटल नस्ल की बकरियां मांस और डेयरी उद्देश्यों के लिए पाली जाती है जिसके कारण इसे मुनाफा बहुत ही अच्छा होता है। इन बकरियों को चारे में बहुत ज्यादा चीज भी नहीं देनी होती है जिसके कारण इन बकरियों को बहुत ही आसानी से पाला जा सकता है।

रोजाना दूध से होती है तगड़ी कमाई

बीटल नस्ल की बकरी के दूध में प्रोटीन, कोलेस्ट्रॉल, वसा, विटामिन और खनिज पाए जाते हैं। इस बकरी के दूध में गाय के दूध से भी ज्यादा कैलोरी होती है जिसके कारण इस नस्ल की बकरी का दूध बहुत ही ज्यादा डिमांडिंग होता है। बकरी के दूध में चीनी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा गाय के दूध से कम होती है जिसके कारण यदि आप इसका पालन करते हैं तो इससे आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा होता है। बीटल नस्ल की बकरी आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाली है। इसके मांस की भी डिमांड बहुत बाजार में बहुत ज्यादा की जाती है जिसके कारण इस नस्ल की बकरी की डिमांड बहुत ही ज्यादा होती है। बीटल नस्ल की बकरी के दूध की कीमत बाजार में 200 से ₹350 प्रति किलोग्राम के बीच होती है जिसके कारण आप इसकी दूध से बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। साथ ही इसका मांस भी बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है जिसके कारण लोग इसकी डिमांड बहुत ही तेजी से करते हैं। इसके मांस की कीमत भी बाजार में ₹600 से ₹800 प्रति किलो तक होती है जिसके कारण इससे आपको बंपर कमाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें हरी मिर्च के पौधे में रॉकेट की स्पीड से उगेंगी मिर्चियाँ, इस घोल के इस्तेमाल से दिखेगा कमाल का असर, जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *