गरीबों के ऐश कराएगी इस नस्ल की बकरी, पशुपालन कर कई सारे किसान बहुत ही बेहतरीन कमाई करते हैं ऐसे में बकरी पालन पशुपालक किसानों के लिए एक बेहतरीन मुनाफा करने वाला बिजनेस बनता जा रहा है सरकार भी पशुपालकों को कई सारी आर्थिक मदद कर रही है अगर आप भी काम लागत में बेहतरीन मुनाफा करके बकरी पालन करना चाहते हैं तो आप इस नस्ल का पालन कर बहुत ही जल्द अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं यह आपके कमाई को बढ़ाने का बेहतरीन साधन साबित होगी।
जानिए कैसे करें पालन ?
हम बात कर रहे हैं जखराना बकरी के बारे में जखराना एक ऐसी नस्ल की बकरी है जो की बहुत ही ज्यादा दूध देने में सक्षम होती है इसका पालन कर आप भी बहुत ही जल्द ढेर सारा मुनाफा कमा सकते हैं, जखराना नस्ल की बकरियों का रंग काला होता है साथ ही उनके कान और मुंह पर सफेद धब्बे भी होते हैं बकरी की कीमत भी बाजार में काफी ज्यादा होती है।

इसकी एक बकरी की कीमत 5,,000 से लेकर 20,000 तक होती है यह बकरी अन्य बकरियों की तुलना में अधिक महंगी होती है इस नस्ल की बकरी उच्च उत्पादन करने वाली होती हैं जिसके कारण यह एक लोकप्रिय नस्ल मानी जाती है जखराना बकरी प्रतिदिन 2 से 3 किलो दूध देती है यह बकरी दूध और मांस के लिए काफी ज्यादा प्रचलित है इन बकरियों का मांस भी काफी ज्यादा उपयोगी होता है साथ ही बाजार में इनके डिमांड भी अच्छी होती है जिस कारण आप इस बकरियों से बेहतरीन कमाई कर सकते हैं।
इस नस्ल की बकरी कराएगी बम्पर मुनाफा
जखराना बकरी एक उन्नत नस्ल की बकरी मानी जाती है जिसकी चार बकरियों से भी आप पालन शुरू कर सकते हैं इसकी चार बकरियां खरीद कर आप इन से अच्छा दूध उत्पादन ले सकते हैं साथ ही इस बकरी का मीट भी बाजार में काफी ज्यादा डिमांडिंग होता है ऑनलाइन बाजार में भी इस बकरी के दूध और मास की डिमांड काफी ज्यादा की जाती है जखराना नस्ल की बकरी 90 दिन में करीब 172 से 180 लीटर दूध देती है इसकी मादा बकरी का वजन 25 से 30 किलो तक होता है साथ ही इसके बकरे का जन्म वजन 24 से 25 किलो तक होता है जिस कारण इनका पालन कर आप बहुत ही जल्द मालामाल हो सकते हैं।