आम के पेड़ से मिलीबग का खत्मा कर देगा ये जुगाड़

आम के पेड़ से मिलीबग का खत्मा कर देगा ये जुगाड़, पत्तियों का पीलापन दूर होने के साथ मिलेंगे ढेरों फल, जानिए कैसे करें उपाय ? आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये आम के पेड़ से मिलीबग दूर करने के असरदार उपाय के बारे में बताने जा रहे है जिसके बाद मिलीबग की समस्या का सामना आपको कभी भी नहीं करना पड़ेगा।

आखिर क्या है मिलीबग ?

गर्मी शुरू होने वाली है ऐसे में लोगों को आम खाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है गर्मियों के मौसम में आम की डिमांड बाजार मे अक्सर बनी रहती है ऐसे में किसानों को आम की खेती करके काफी अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है लेकिन कई बार आम के पेड़ में अच्छा पैदावार नहीं होता है और मिलीबग की समस्या का सामना किसानों को करना पड़ता है मिलीबग एक सफेद कीड़ा होता है जो रसीले फूलों और फलों पर लगता है और उन्हें खराब कर देता है।

अगर आप भी आम के पेड़ में मिलीबग की समस्या का सामना कर रहे हैं जिससे आपका आम का पेड़ का अच्छी तरह से पैदावार नहीं हो रहा है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही अच्छा उपाय बताएंगे जिससे आप भी अपने आम के पेड़ में मिलीबग की समस्या से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पा लेंगे यदि इस उपाय को अपनाएंगे तो मिलीबग की समस्या तुरंत दूर हो जाएगी और इस उपाय को अपनाने में आपको ना ही ज्यादा खर्च करना पड़ेगा और ना ही मेहनत करनी पड़ेगी आप बड़ी ही आसानी से मिलीबग की समस्या से निजात पा पाएंगे।

यह भी पढ़ें दुनिया का एक ऐसा मशरूम जिसको खरीदने के लिए उठाना पड़ जाएगा लोन, लाखों की किस्तें चुकाने के बाद ले पाएंगे स्वाद के चटकारे, जानिए क्या है फायदे ?

जानिए कैसे करें उपाय ?

  • अगर आप भी आम के पेड़ में मिलीबग की समस्या के उतरने-चढ़ने से परेशान है तो मिलीबग को पेड़ में चढ़ने से रोकने के लिए लिए आपको एक आसान उपाय बताते हैं।
  • मिलीबग को पेड़ में चढ़ने से रोकने के लिए आपको चूना और ब्लीटॉक्स मिलकर पेड़ के निचले हिस्से में और तने में लगाना होगा जो की जमीन से जुड़ा होता है।
  • आपको 15 से 20 सेंटीमीटर इस मिश्रण को पेंट की तरह तने में नीचे से पोतना होगा इसके बाद जब यह सूख जाए तो आप पेड़ को अच्छे से साफ कर ले और पानी से धो ले।
  • अब एक पानी ले जहां पर चूना या ब्लीटॉक्स का मिश्रण आपने लगाया है वहां पन्नी से इसे ढाक दे पन्नी को लेकर चारों तरफ से आप लपेट ले फिर दो रस्सी की मदद से पन्नी को बाँध ले और पानी के ऊपर और नीचे के हिस्से को अच्छी तरह से बंधे।
  • इसके बाद आपको ग्रीस का इस्तेमाल करना है जो की एक चिपचिपा पदार्थ होता है जहां आपने रस्सी बांधी है वहां आपको ग्रीस को अच्छी तरह से लगाना है ऊपर और नीचे की तरफ यदि आप रस्सी में भी ग्रीस लगाएं तो यह भी बहुत ही अच्छा होगा रस्सी पर ग्रीस लगाने से अच्छे रिजल्ट मिलते हैं।
  • ऊपर से नीचे की ओर रस्सी पर ग्रीस लगाने से मिलीबग नहीं उतर पाएंगे इस रस्सी में लगे ग्रीस में ही वह सफेद कीड़े चिपक जाएंगे वही चूना और ब्लीटॉक्स जैविक फंगीसाइड का काम करेंगे जिससे मिलीबग समस्या तुरंत दूर हो जाएगी और यह फंगीसाइड आपके पेड़ पर मिलीबग को कभी भी नहीं आने देंगे और आपके आम के पेड़ का काफी अच्छा पैदावार होगा।

इन बातों का रखें ध्यान

दोस्तों मिलीबग से बचने के लिए आपको कुछ बातों का अवश्य ही ध्यान रखना चाहिए जैसे पेड़ की टहनी जमीन को ना छुए अगर छुआ हो तो उसको काट दे इसके साथ ही आपको साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखना होगा गर्मी के समय बगीचे की अच्छे से जुताई करें इससे मिलीबग की समस्या धीरे-धीरे कम होती जाएगी पेड़ से सूखे डाल या पत्ते हटा दे ऐसे में मिलीबग आपके पेड़ को ज्यादा हानि पहुंचती है आम के पेड़ के नीचे घेरा बनाकर रखें और उसमें समय-समय पर पानी जरूर दें।

यह भी पढ़ें फरवरी के महीने में प्याज की खेती करने वाले किसानों को बीजों के लिए सरकार देगी ₹12000, जानिए कैसे मिलेगी बुवाई से लेकर बिक्री तक की सहायता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *