गर्मियों में पशुओं के दूध से लबालब बाल्टियां भर देगा नमक से बना यह फार्मूला, आइये आपको बताते हैं इसको किस तरह कर सकते हैं तैयार।
गर्मियों में नहीं होगी दूध की दिक्कत
गर्मियों में अक्सर हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ने के कारण पशुओं का दूध तेजी से कम होने लगता है। जिसके कारण पशुपालक किसानों को इससे बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है वह कई तरह-तरह के घरेलू नुस्खे और पाउडर का इस्तेमाल गाय भैंसों के दूध बढ़ाने के लिए करते हैं लेकिन गर्मियों में परेशानी बढ़ाने के कारण पशुओं का दूध उत्पादन भी तेजी से कम होने लगता है। ऐसे में कई सारे एक्सपर्ट्स की सलाह आवश्यक होती है गर्मियों का प्रचंड मौसम का असर सभी पर दिखाना शुरू हो गया है जिस कारण पशुओं की देखभाल करना बेहद ही आवश्यक होता है यदि उन्हें उचित आहार और सही देखभाल मिले तो उनका दूध उत्पादन भी काफी अच्छा होता है।

इसके लिए आप अपने पशुओं को किसी ठंडी जगह या छांव में रख सकते हैं साथ ही उन्हें हरा चारा खिला सकते हैं। आज हम आपको नमक से बना एक ऐसा फार्मूला बताने जा रहे हैं जो आपके गाय भैंसों के दूध उत्पादन को तेजी से बढ़ाएगा।
नमक का ये फार्मूला करेगा कमाल
गर्मियों में दूध उत्पादन बढ़ाने और दूध की क्वालिटी बेहतरीन बनाने के लिए आप गाय भैंसों को दिन भर में 60 से 80 लीटर पानी में 50 ग्राम नमक, 50 ग्राम खनिज मिक्सर और 150 से 200 ग्राम गुड़ मिलाकर उन्हें सेवन करायें। इससे आपके पशुओं को ठंडक प्रदान होगी साथ ही उनकी दूध की क्वालिटी भी काफी अच्छी बनेगी। इस फार्मूले से आपके पशु बाल्टी भरकर दूध लेने लग जाएंगे और गर्मियों में उनके शरीर पर किसी भी बीमारी का प्रभाव नहीं दिखेगा।
ये उपाय भी आ सकता है काम
सरसों की खली का उपयोग करना भी दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह पशुओं की पाचन क्षमता को बढ़ाता है साथ ही उनके दूध उत्पादन में सुधार करता है। सरसों के खली में प्रोटीन, वसा, खनिज और विटामिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो की पाचन तंत्र को मजबूत बनाकर दूध उत्पादन में सुधार करते हैं। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी सरसों के खली बहुत ही बेहतरीन मानी जाती है इसे चारे में मिलाकर खिलाने से दूध उत्पादन में तेजी से वृद्धि होती है।