बंदर रोटी के नाम से मशहूर है ये फल, ढेरों गुणों का है पावरहाउस, आईये आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये इस फल के फायदे और इस्तेमाल के बारे में बताएंगे।
बंदर रोटी फल के फायदे ?
बन्दर रोटी को चिलबिल और चिरोल के नाम से भी जाना जाता है और इसके औषधीय गुण आपको काफी फायदा पहुंचाएंगे, इस पेड़ के फल भी पत्तियों के जैसे दिखाई देते हैं, जो बंदरों को काफी पसंद है, इसलिए इसे बंदर की रोटी कहा जाता है, इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते है जिससे हम हमारे शरीर की कई बिमारियों से छुटकारा पा सकते है यह फल एल्कलॉइड, फिनोल्स, फ्लैवनॉइड, ग्लाइकोसाइड्स और क्विनिन गुणों से भरपूर फल माना जाता है, इसकी छाल के लेप का उपयोग करने गठिया की बीमारी से छुटकारा मिलता है और तो और यह फल कैंसर से भी आपका बचाव करता है गर्भवती महिला के लिए भी इस फल का इस्तेमाल करना और सेवन करना बेहतर विकल्प है इससे उन्हें कई फायदे मिलेंगे और आप स्वस्थ जीवन जी पाएंगे।

एनीमिया की बिमारी से मिलेगा छुटकारा
इसकी छाल का उपयोग बुखार में रोगी के माथे पर किया जाता है इसमें पाया जाने वाला होलोप्टेलीन ए और बी गुण जिससे बुखार तेजी से कम होता है, और तो और वात रोग, दाद- खाज-खुजली, मलेरिया बुखार, घाव भरने में भी इसका इस्तमाल किया जाता है बीजों का तेल कार्बोहायड्रेट, अम्ल, प्रोटीन, फाइबर, सूक्ष्म पोषक तत्व से भरपूर है, खून साफ करने और एनेमिया की बिमारी से बचाव के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
ऐसे इस्तेमाल करने से होगी सूजन कम
इसकी सूखी छाल का प्रयोग गर्भवती महिलाओं के लिए गर्भाशय के संकुचन को शुरू करने के लिए किया जाता है, इसकी पत्तियों को लहसुन के साथ पीसकर दाद, एक्जीमा त्वचा की कई एलर्जी से छुटकारा मिलता है, पत्तियों को लहसुन और काली मिर्च के पीस कर गोलियाँ बनाई जाती हैं, इसकी एक गोली का सेवन करने से पीलिया की बीमारी से बचाव किया जा सकता है और तो और यह फल आपकी हड्डियों और बालों के स्वस्थ के लिए भी बेहतर माना जाता है। लसिका ग्रन्थियों की सूजन में इसकी छाल के लेप का इस्तेमाल करने से आपको काफी लाभ होगा।