200 रूपए प्रति किलो बिकने वाला ये फल किसानों की लगवाएगा लाखों की लॉटरी, हम बात कर रहे है ड्रैगन फ्रूट के बारे में, ड्रैगन फ्रूट की खेती आप भारत में भी बड़े पैमाने पर होने लगी है, जैसे-जैसे लोगों को इस फ्रूट के बारे में पता चलते जा रहा है, वह भी इसका स्वाद का आनंद लेने के लिए इसकी डिमांड कर रहे है इसके अंदर गुदा सफेद और कई छोटे-छोटे बीजों से भरा हुआ नाशपाती की तरह होता है। इस फल का रंग लाल और गुलाबी होता है, बाहर से ये ड्रैगन की तरह नजर आती है इसलिए इसका नाम ड्रैगन फ्रूट रखा गया है। यह फल तरबूज की तरह बहुत ही मीठा होता है और ड्रैगन फ्रूट की खेती कम बारिश में की जाती है, कम बारिश वाले स्थान में ड्रैगन फ्रूट उगाए जाते हैं।
ड्रैगन फ्रूट मध्य एशिया में पाया जाने वाला फल है, इसकी खेती के लिए आपको पौधों को खेत में 1 से 2 मीटर दूर लगाना होगा, जिससे पर्याप्त मात्रा में जगह प्राप्त कर सके गहराई में आपको पौधों को लगाना होगा। साथ ही ड्रैगन फ्रूट्स के पौधों को बोने का सबसे सामान तरीका काटकर बोया जा सकता है।

यह भी पढ़ें अरे वाह! खाद 1 समाधान अनेक… इस जानवर के गोबर से बनी ये पॉवरफुल खाद का इस्तेमाल फसलों के लिए है वरदान
ड्रैगन फ्रूट की खेती
इसकी खेती करने के लिए आपको हल्की दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है, आप रेतीली मिट्टी भी ले सकते हैं। दोस्तों इसे अधिक धूप की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए आपको इसकी छाया का ध्यान रखना होगा। फलों की खेती सही ढंग से की जा सके। इसलिए आपको इसमें गोबर की खाद और कंपोस्ट का भी मिश्रण मिलना होगा। आपको कीट पतंग से मुक्त रखने के लिए इसकी अच्छी तरह से देखभाल करनी होगी।
भूमि की तैयारी खेत की अच्छी तरह से आपको जुताई करनी होगी सिंचाई की देखभाल भी आपको करनी होगी। इसको पर्याप्त पानी आपको देना पड़ेगा लेकिन ध्यान रहे आपको पानी ज्यादा मात्रा में नहीं देना है, वरना आपके ड्रैगन फ्रूट की फसल बहुत ही जल्द गल जाएगी। ड्रैगन फ्रूट के पौधे को विकसित होने में 5 साल का समय लगता है साथ ही पौधे फल देना 12 महीने बाद शुरू करते हैं। दोस्तों इसके एक पौधे से आप 70 से 80 फल प्राप्त कर सकते हैं।
ड्रैगन फ्रूट के फायदे और मुनाफा
ड्रैगन फ्रूट में कई सारे विटामिन पाए जाते हैं, साथ ही इसमें आयरन कैल्शियम, फास्फोरस जैसे पोषक तत्वों का भंडार होता है ड्रैगन फ्रूट का सेवन करना आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है ड्रैगन फ्रूट की कीमत की हम बात करें तो इसकी कीमत बाजार में 200 रूपए प्रति किलो है यदि आप इसकी खेती करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से इसे एक बीघा जमीन में सालभर के 10 लाख तक की कमाई कर सकते हैं महीने भर में आपको 2 से 3 लाख की कमाई हो सकती है।